नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन:मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं ने ली मतदान की शपथ
नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन:मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं ने ली मतदान की शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार सोनगरा
खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से आयोजित नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजेश शाह थे, जबकि अध्यक्षता प्राचार्य महिपाल कुमावत ने की। मुख्य अतिथि पूनम धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार का सपना है, भारत 2047 में विकसित भारत बने। इसके लिए भारत के युवाओं की जिम्मेदारी अधिक महत्वपूर्ण है। ऐसे में प्रत्येक युवा को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भागीदारी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी की ओर से युवाओं को दिया गया संबोधन भी दिखाया गया। इस मौके पर डॉ सोमदत भगत, प्रभू राजोता, कैलाश स्वामी, नगेन्द्र सोढ़ा, सोनू अग्रवाल, जिला महामंत्री निखिल शर्मा, ईश्वर पांडे, कमला, एडवोकेट महेन्द्र छावडी, ज्योति भारद्वाज, शशि सैनी, रानी सरकार, डॉ मनोज शर्मा, राजेन्द्र ऐचरा, सीपी कुलश्रेष्ठ, अवतार कृष्ण शर्मा, डॉ जगवीर राम, सुशीला घोष, शीशराम, सुरेश चाहार डॉ बेगराज, लोकेश सोनी, राकेश कुमार, राजेश कुमार मेहरा, प्रतिभा आलुदिया , विनोद कुमार चाहर, उमाशंकर और मनप्रीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद थे।