[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर के संकटमोचक हनुमान मंदिर में मेले का आगाज:बाबा की ज्योत के साथ हुई शुरुआत, कुश्ती दंगल में विजेता पहलवानों को करेंगे सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर के संकटमोचक हनुमान मंदिर में मेले का आगाज:बाबा की ज्योत के साथ हुई शुरुआत, कुश्ती दंगल में विजेता पहलवानों को करेंगे सम्मानित

जसरापुर के संकटमोचक हनुमान मंदिर में मेले का आगाज:बाबा की ज्योत के साथ हुई शुरुआत, कुश्ती दंगल में विजेता पहलवानों को करेंगे सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार सोनगरा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर के संकटमोचक हनुमान मंदिर में गुरुवार को एक दिवसीय वार्षिक मेले का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बाबा की ज्योत व महाआरती के साथ कार्यक्रम शुरू करवाया गया। पुजारी महेश कुमार जोशी के सानिध्य में ग्रामीणों ने पुजा अर्चना की गई ।

समाजसेवी झंडूराम ने बताया की ग्रामीणों की आस्था के प्रतीक संकटमोचक हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में लगे मेले में पहली बार तीस प्रकार के झूले लगाए गए हैं। इसके अलावा पंजाब, भरतपुर से आए व्यापारियों की ओर से दुकानें लगाई गई हैं। इससे पूर्व ग्रामीणों की ओर से मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें लोकगायक मोहनलाल व रणजीत योगी की पार्टी की ओर से भव्य झांकी सजाकर भजनों की प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर वार्षिक मेला एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। महिलाओं की ओर से गांव में निकाली गई कलश यात्रा का ग्रामीणों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। दोपहर बाद मेले में कुश्ती, लंबी कूद व मुकद्दर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। जिसमें मेला कमेटी की ओर से कुश्ती दंगल में विजेता पहलवानों को उचित इनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा। कलश यात्रा के दौरान हनुमान जी की संजीव झांकियां भी निकालकर नगर भ्रमण करवाया गया।

मेले में व्यवस्था बनाने को लेकर ग्रामीणों ने युवाओं की अलग-अलग टीमें बनाकर तैनात की गई है, जो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन करवाने में सहयोग करेंगी। इस दौरान महाआरती में नरेश दारूका, संजीव कुमार, निशा, रीना, प्रकाश ठेकेदार, अशोक सेन, रघुवीर योगी, सुशील दौराता, आनंद कुमावत, भावेश सेन, राजू शर्मा, मनोज स्वामी, विक्की जोशी, लालाराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles