खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में विकसित भारत यात्रा शिविर:लोगों ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा, विधायक बोले- सरकार का मूलमंत्र गरीबों की सेवा
खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में विकसित भारत यात्रा शिविर:लोगों ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा, विधायक बोले- सरकार का मूलमंत्र गरीबों की सेवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार सोनगरा
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड खेल मैदान में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहरी शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धर्मपाल गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने की।
कार्यक्रम के सर्वप्रथम विधिवत रूप से फीता काटकर शहरी क्षेत्र में आयोजित शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का जो सपना संजोया है, उसे सबके साथ और सबके विश्वास से साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सरकार का मूल मंत्र गरीब की सेवा तथा वंचितों का सम्मान है।
उन्होंने प्रधानमंत्री की उज्जवला गैस योजना की सहराना करते हुए कहा कि पहले सिलेंडर आम लोगों की पहुंच से दूर था, लेकिन आज आमजन को सिलेंडर आसानी से उपलब्ध हो जाता है। भारत विकसित संकल्प शिविरों का आयोजन करने पर सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की मूलभूत योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अधिकारी भी अपने जिम्मेवारी का कर्तव्य पूर्वक निर्वहन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को हित में होने वाले कार्य समय पर करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि खेतड़ी रियासत जयपुर के बाद दूसरी बड़ी स्टेट रियासत हुआ करती थी जो पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं रखती हैं। ऐसे में सभी को साथ लेकर क्षेत्र का विकास किया जाएगा ।इस दौरान उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरण किए गए व भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष विजेश शाह, सत्यनारायण भार्गव, धर्मा पहलवान, कैलाश स्वामी, गजेंद्र पारीक, डॉ सोमदत्त भगत, लीलाधर सैनी, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, संतोष शर्मा, नगेंद्र सिंह सोडा, कालीचरण गुप्ता, एडवोकेट रोहिताश्व, शशि सैनी, ज्योति भारद्वाज, रानी सरकार सहित अनेक लोग मौजूद थे।