सूचना सहायक भर्ती में डमी कैंडिडेट समेत तीन पकड़े गए:दलाल बोला- मैं भी परीक्षार्थी, मैंने भी डमी भेजा; 6 लाख में सौदा किया
सूचना सहायक भर्ती में डमी कैंडिडेट समेत तीन पकड़े गए:दलाल बोला- मैं भी परीक्षार्थी, मैंने भी डमी भेजा; 6 लाख में सौदा किया

जयपुर : कर्मचारी चयन बोर्ड की रविवार को हुई सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में कालवाड़ के एक परीक्षा केंद्र पर डमी कैंडिडेट को एसआईटी व पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार प्रेमसिंह बिश्नोई बाड़मेर के धोरीमन्ना का है। वह 6 लाख रु. में सौदा कर रैणी (अलवर) के विजय मीणा की जगह परीक्षा देने बैठा था।
एसआईटी प्रभारी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि केंद्र अधीक्षक भंवरसिंह राठौड़ ने केस दर्ज कराया है। आरोपी ने पूछताछ में दलाल मुकेश मीणा व मदन बिश्नोई के जरिए 6 लाख रुपए में सौदा तय होना बताया। 50 हजार एडवांस मिले थे। पुलिस ने दलालों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिश्नोई ने मूल अभ्यर्थी का आधार कार्ड एडिट कर खुद की फोटो लगा ली थी ताकि वीक्षक पकड़ नहीं पाए।
इधर जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार प्रेमसिंह के दलाल मुंडावर (दौसा) निवासी मुकेश कुमार मीणा ने पूछताछ में बताया कि वह तो खुद परीक्षार्थी था। उसे सोडाला स्थित रावत पब्लिक स्कूल में परीक्षा देनी थी लेकिन उसकी जगह बाड़मेर निवासी अशोक बिश्नोई ने परीक्षा दी है। उसके बाद पुलिस ने देर रात अशोक को भी हिरासत में ले लिया। अब पुलिस आरोपियों का पूरा नेटवर्क खंगाल रही है।