[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेशनल किड्स इमर्जिंग स्टार अवॉर्ड्स का हुआ आयोजन:40 से अधिक किड्स को 20 से अधिक कैटेगरीज में मिला अवॉर्ड, ब्रांड एम्बेसडर की घोषणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नेशनल किड्स इमर्जिंग स्टार अवॉर्ड्स का हुआ आयोजन:40 से अधिक किड्स को 20 से अधिक कैटेगरीज में मिला अवॉर्ड, ब्रांड एम्बेसडर की घोषणा

नेशनल किड्स इमर्जिंग स्टार अवॉर्ड्स का हुआ आयोजन:40 से अधिक किड्स को 20 से अधिक कैटेगरीज में मिला अवॉर्ड, ब्रांड एम्बेसडर की घोषणा

जयपुर : जयपुर में फिल्म भवन में इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स और मोमाटोज के सहयोग से फ्रॉम प्लेग्राउंड टू स्टारडम के स्लोगन के साथ नेशनल किड्स इमर्जिंग स्टार अवॉर्ड्स 2024 सीजन 1 का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे भारत वर्ष से आए टैलेंटेड किड्स को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया और साथ ही उनकी करियर काउंसलिंग भी की गई। आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि यह एक किड्स बेस्ड नेशनल लेवल अवॉर्ड शो है, जिसमें पैन इंडिया से 3 से 17 वर्ष के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया है।

आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि यह एक किड्स बेस्ड नेशनल लेवल अवॉर्ड शो है, जिसमें पैन इंडिया से 3 से 17 वर्ष के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया है।
आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि यह एक किड्स बेस्ड नेशनल लेवल अवॉर्ड शो है, जिसमें पैन इंडिया से 3 से 17 वर्ष के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया है।

मॉडलिंग, डांस, स्पोर्ट्स, सिंगिंग, एकेडमिक, इनफ्लुएंसर जैसी अलग अलग 20 से अधिक कैटेगरीज में किड्स को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया है। कुल मिलाकर 40 से अधिक बच्चों को उनके टैलेंट के अनुसार सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही इस प्रोग्राम में इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स और ए इन्फिनिटी टेकओवर्स के ब्रांड एम्बेसडर की लॉन्चिंग भी गई।

इसके साथ ही इस प्रोग्राम में इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स और ए इन्फिनिटी टेकओवर्स के ब्रांड एम्बेसडर की लॉन्चिंग भी गई।
इसके साथ ही इस प्रोग्राम में इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स और ए इन्फिनिटी टेकओवर्स के ब्रांड एम्बेसडर की लॉन्चिंग भी गई।

सुख चौधरी और शनाया सिंह को आईएलएफएच का और तन्मय शर्मा को ए इनफिनिटी टेक ओवर्स का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। प्रोग्राम में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शहर के आईएएस, आईपीएस, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सुख चौधरी और शनाया सिंह को आईएलएफएच का और तन्मय शर्मा को ए इनफिनिटी टेक ओवर्स का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया।
सुख चौधरी और शनाया सिंह को आईएलएफएच का और तन्मय शर्मा को ए इनफिनिटी टेक ओवर्स का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया।

Related Articles