[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सफाईकर्मी की शादी में पुलिस ने भरा मायरा:बोले- हमारे थाने का पारिवारिक सदस्य है; 85 हजार रुपए व कपड़े सौंपे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

सफाईकर्मी की शादी में पुलिस ने भरा मायरा:बोले- हमारे थाने का पारिवारिक सदस्य है; 85 हजार रुपए व कपड़े सौंपे

सफाईकर्मी की शादी में पुलिस ने भरा मायरा:बोले- हमारे थाने का पारिवारिक सदस्य है; 85 हजार रुपए व कपड़े सौंपे

पाली : पाली में रविवार को जैतपुर पुलिस का मानवीय चेहरा दिखा। पुलिसकर्मी मायरा लेकर थाने के सफाईकर्मी दिनेश वाल्मीकि के घर पहुंचे। थाने में सफाई करने वाले दिनेश की सोमवार को शादी है। दूल्हे बने दिनेश ने थाना इंचार्ज समेत पूरे स्टाफ को देखा तो खुशी का ठिकाना न रहा।

पुलिसकर्मियों ने यहां मायरा भरने की रस्म की। पूरे परिवार के लिए कपड़े भेंट किए। यह देख दिनेश की आंखें भर आईं। थाना इंचार्ज ने कहा- तुम थाना स्टाफ के पारिवारिक सदस्य हो, शादी में यह करना तो हमारा हक है।

पाली जिले के गढ़वाड़ा (रोहट) में रविवार शाम को दूल्हे दिनेश के साथ जैतपुर थानाप्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी और वहां मौजूद लोग।
पाली जिले के गढ़वाड़ा (रोहट) में रविवार शाम को दूल्हे दिनेश के साथ जैतपुर थानाप्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी और वहां मौजूद लोग।

पाली जिले के जैतपुर थाने में गढ़वाड़ा निवासी दिनेश वाल्मीकि (22) कई साल से सफाई का काम कर रहा है। 22 जनवरी को उसकी बारात जोधपुर के सांगरिया जाएगी। शादी के चलते दिनेश अवकाश पर था। यह बात जब SHO जबरसिंह ने CO ग्रामीण राजूराम चौधरी को बताई तो उन्होंने कहा कि दिनेश हमारे परिवार के सदस्य जैसा है। उसकी शादी में हम सहयोग करेंगे और मायरा भरेंगे।

थाना स्टाफ ने भी दी रजामंदी
जैतपुर SHO जबर सिंह ने अपने थाने के पुलिसकर्मियों की बैठक बुलाई और उसे विचार विमर्श किया। इसमें उन्होंने दिनेश की शादी में मायरा भरने की इच्छा जाहिर की। इस पर सभी ने सहमति दी और आर्थिक सहयोग दिया।

रविवार को दिनेश के घर जाकर भरा मायरा
सीओ ग्रामीण राजूराम के निर्देशन में रविवार शाम को जैतपुर एसएचओ जबरसिंह मय स्टाफ गढ़वाड़ा गांव दिनेश वाल्मीकि घर मायरा लेकर पहुंचे। वहां उन्होंने 85 हजार का मायरा भरा। परिवार के सदस्य की तरह रस्में निभाईं और भोजन कर विदा हुए। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बामणिया इस पहल का स्वागत किया।

यह पुलिसकर्मी लेकर पहुंचे मायरा
जैतपुर थाने के SHO जबरसिंह, ASI मंगलसिंह, हनुमानसिंह, हेड कॉन्स्टेबल मोडाराम, मांगीलाल, हेमचंद प्रजापत, ओमप्रकाश माली, कॉन्स्टेबल रामसिंह, अरविंद जाट, बालकिशन, दिनेश बंजारा, राकेश गुर्जर, महेश नायक, महेन्द्र जाट, दिलीप चौधरी, राकेश मेघवाल, चम्पालाल मेघवाल, सेणीदान चारण, प्रदीपसिंह भाटी थाने का पूरा स्टाफ।

Related Articles