पानी में बेहोशी की दवा पिलाकर किशोरी से गैंगरेप:ब्लैकमेल कर बुलाया, कार में ले गए; घर से 15 KM दूर छोड़ा
पानी में बेहोशी की दवा पिलाकर किशोरी से गैंगरेप:ब्लैकमेल कर बुलाया, कार में ले गए; घर से 15 KM दूर छोड़ा

लाडनूं (नागौर) : डीडवाना-कुचामन में 15 साल की लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया। आरोपियों ने पानी में बेहोशी की दवा मिलाकर लड़की को पिलाया। इसके बाद रेप किया। वारदात के बाद लड़की को घर से करीब 15 किमी दूर छोड़कर फरार हो गए।
मामला लाडनूं थाना इलाके का है। घटना 17 जनवरी को हुई। पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को थाने में शिकायत कर एक नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया- पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि 17 जनवरी को लड़की का पिता खेत पर गया था। दोपहर करीब 3 बजे खेत से वापस लौटा तो 15 साल की बेटी घर पर नहीं मिली। इस पर आस-पड़ोस में तलाश की तो बेटी गांव से 15 किमी दूर सिंघाना में शराब की दुकान के पास बदहवास बैठी मिली। पिता उसे घर लाया और पूछताछ की।
पीड़िता ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2 बजे नंदलाल सिंगला (35) पुत्र हुक्माराम जाट ने उसे फोन कर घर में रखे हुए गहने और 80 हजार रुपए घर के बाहर लाने को कहा। इसके बाद नंदलाल घर के बाहर आया और लड़की को कार में बैठाकर ले गया।
इस दौरान आरोपी के साथ दो अन्य युवक भी थे। उन्होंने लड़की को पानी पिलाया, इसके बाद वो बेहोश हो गई। सभी आरोपियों ने मिलकर लड़की से रेप किया और सिंघाना में शराब की दुकान से पास छोड़कर फरार हो गए। साथ ही किसी को घटना के बारे में बताने पर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी नंदलाल ने पहले भी दो बार उससे रेप कर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे। इससे वो ब्लैकमेल करता था।
पीड़िता के पिता ने कहा- मुझे यह जानकारी भी नहीं कि रिपोर्ट कहां लिखानी है, मैं डीडवाना कोर्ट चला गया, वहां से मुझे लाडनूं थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मामले की जांच डीएसपी धरम पूनिया को सौंपी है।