[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पायलट बोले अब तक 20 करोड़ को रोजगार मिल जाता:उदयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा को निशाने पर लिया, बोले वायदे को पूरा नहीं कर पाई BJP


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पायलट बोले अब तक 20 करोड़ को रोजगार मिल जाता:उदयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा को निशाने पर लिया, बोले वायदे को पूरा नहीं कर पाई BJP

पायलट बोले अब तक 20 करोड़ को रोजगार मिल जाता:उदयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा को निशाने पर लिया, बोले वायदे को पूरा नहीं कर पाई BJP

उदयपुर : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी और टोंक विधायक सचिन पायलट ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पार्टी अपने वायदे को पूरा नहीं कर पाई है। वे बोले कि भाजपा के केन्द्र के दस साल के शासन में अब तक 20 करोड़ को रोजगार मिल जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पायलट आज शाम बाद उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि देश में दो करोड़ को रोजगार प्रतिवर्ष देंगे आज दस साल हो गए तो बीस करोड़ को रोजगार देश में मिलना चाहिए था लेकिन भाजपा वायदा पूरा नहीं कर पाई।

पायलट ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने सबसे पहले युवाओं से रोजगार छीन लिया है। सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्रों के पांच हजार युवाओं की नौकरी छीन ली है और वह भी इसलिए कि उसका नाम राजीव गांधी से जुड़ा हुआ था। सरकार को योजना का नाम राजीव गांधी की जगह कुछ और रख देना चाहिए था लेकिन रोजगार क्यों छीन लिया।

डबोक एयरपोर्ट पर पायलट के स्वागत में बड़ी संख्या में पहुंचे नेता और कार्यकर्ता।
डबोक एयरपोर्ट पर पायलट के स्वागत में बड़ी संख्या में पहुंचे नेता और कार्यकर्ता।

आज विधानसभा में राज्यसभा के अभिभाषण को लेकर पायलट बोले कि विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में भाजपा सरकार की क्या प्राथमिकता होगी, उनका विजन क्या है, योजनाएं क्या है। इस पर राज्यपाल का अभिभाषण होना चाहिए था, लेकिन इसकी जगह कांग्रेस को कोसा गया।

एक सवाल के जवाब में पायलट बोले कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा। राहुल गांधी की यात्रा के सवाल पर बोले कि मणिपुर में महीने तक आग लगी रही और लोगों को बहुत कुछ खोना पड़ा लेकिन वहां कोई नहीं गया। राहुल गांधी गए है और उन्होंने यात्रा शुरू की है।

पायलट का भव्य स्वागत किया
इससे पूर्व डबोक एयरपोर्ट पर पायलट के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। एनएसयूआई की और से भी स्वागत किया गया। उदयपुर के अलावा आसपास के जिलों से भी नेता पहुंचे। ढ़ोल नगाड़ो के साथ माला, उपरणा ओढाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।

एयरपोर्ट पर पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, हीरालाल दरांगी, उपाध्यक्ष सुरेश श्रीमाली, प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, शहर एवं देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, कचरु लाल चौधरी, पीसीसी महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, लाल सिंह झाला, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, हनुमत सिंह बोहेड़ा, दिनेश श्रीमाली, डॉ. दुर्गा सिंह राठौर, कामिनी गुर्जर, गोवर्धन सिंह चौहान ने स्वागत किया।

पायलट का शनिवार को ये कार्यक्रम

डीसीसी उदयपुर के पूर्व प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया की पायलट रात्रि विश्राम उदयपुर सर्किट हाउस में करेंगे एवं शनिवार को पूर्व विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत की पुण्यतिथि पर गजेंद्र सिंह शक्तावत प्रवेश द्वार निर्माण समिति द्वारा एमबी कॉलेज ग्राउंड पर नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन करेंगे।

Related Articles