[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अब जयपुर से अयोध्या के लिए सीधे भर सकेंगे उड़ान, एक फरवरी से शुरू होगी फ्लाइट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अब जयपुर से अयोध्या के लिए सीधे भर सकेंगे उड़ान, एक फरवरी से शुरू होगी फ्लाइट

राजधानी जयपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब जयपुर से 'रामलला' के दर्शन के कि विमान सेवा शुरू हो रही है। स्पाइस जेट की विशेष विमान सेवा एक फरवरी से सप्ताह में तीन दिन अयोध्या के लिए संचालित होगी।

जयपुर : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते वहां जाने वाले सैलानियों की संख्या को अब जयपुर से भी अयोध्या के लिए विशेष विमान सेवा शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट एयरलाइंस एक फरवरी से जयपुर से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर रही है।

बता दें कि फ्लाइट एसजी-3421 जयपुर से सुबह 7:30 बजे रवाना होगी, जो 9:15 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वहीं, वापसी में फ्लाइट एसजी-3426 अयोध्या से दोपहर 3:45 बजे रवाना होकर, शाम 5:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। फ्लाइट सप्ताह में चार दिन मंगल, गुरु, शनि और रविवार संचालित होगी।

हालांकि, एयरलाइंस इस नई फ्लाइट के संचालन से सूरत के लिए फ्लाइट बंद कर देगी। ऐसा इसलिए क्योंकि सूरत जाने वाली फ्लाइट को ही अयोध्या रूट पर संचालित किया जाएगा।

Related Articles