[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव की 31वीं जयन्ती:क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, घरड़ाना कलां ने जीता पहला मैच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव की 31वीं जयन्ती:क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, घरड़ाना कलां ने जीता पहला मैच

शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव की 31वीं जयन्ती:क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, घरड़ाना कलां ने जीता पहला मैच

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार सोनगरा

घरड़ाना खुर्द : घरड़ाना खुर्द के अमर शहीद कुलदीप सिंह राव की शुक्रवार को 31 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रणधीर सिंह राव, विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडेंट अभिता मलिक, चंदन सिंह थे। जबकि अध्यक्षता सरपंच उम्मेदसिंह राव ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उद्घाटन मैच घरड़ाना कलां व ठिचोली के बीच खेला गया
इस दौरान क्रिकेट खेल का शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच घरड़ाना कलां व ठिचोली के बीच खेला गया। जिसमें घरड़ाना कलां ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रणधीर सिंह राव ने कहा कि झुंझुनू जिला वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है। यहां के मिट्टी में शौर्य व पराक्रम की इतनी मेहनत है कि यहां का युवा देश के लिए प्राणों की बलिदान देने में कभी पीछे नहीं रहता है। कुलदीप सिंह राव वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर कार्यरत थे, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सीडीएस विपिन रावत के साथ देश के लिए बलिदान दिया था।

कई लोग रहे मौजूद
किक्रेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच घरड़ाना कंला ठिचोली के बीच खेला गया। घरड़ाना कंला ने पहले टॉस जीतकर की फील्डिंग करने का निर्णय लिया । ठिचोली ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 52 रन बना पाई। जिसके जवाब मे घरड़ाना कंला की टीम ने पांच विकेट के नुकसान में एक ओवर शेष रहते हुए 53 रन बनाकर के जीत हासिल की। इस मौके पर होशियार सिंह, विधाधर, रोहिताश, प्रिंसिपल दीपचंद लांखवान ,जगदीश शर्मा, रवि राव, नरेश राव, दिवस काला, एनयूएसआई जिला सचिव सरजीत राव, राकेश कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles