[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सचिन पायलट बोले- युवाओं से रोजगार छीन रही सरकार:कहा- महामहिम को राजनीतिक छीटाकशी में फंसा रही भाजपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सचिन पायलट बोले- युवाओं से रोजगार छीन रही सरकार:कहा- महामहिम को राजनीतिक छीटाकशी में फंसा रही भाजपा

सचिन पायलट बोले- युवाओं से रोजगार छीन रही सरकार:कहा- महामहिम को राजनीतिक छीटाकशी में फंसा रही भाजपा

जयपुर : राजीव गांधी युवा मित्रों के समर्थन में टोंक विधायक सचिन पायलट ने शुक्रवार को शहीद स्मारक पर धरना दिया। इस दौरान पायलट ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई है। प्रदेश में कैबिनेट से पहले युवाओं से रोजगार छीन लिया गया। जो सरकार की गलत मंशा को दर्शाता है।

अगर सरकार को राजीव गांधी के नाम से इतनी ही नफरत है। तो उन्हें योजना का राजीव गांधी की जगह कुछ और नाम रख देना चाहिए। लेकिन 5000 युवाओं से रोजगार नहीं छीना जाना चाहिए। मैं और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से युवाओं के साथ है। हम सदन में भी पुरजोर तरीके से युवाओं की मांग को उठाएंगे। ताकि 5000 युवाओं को फिर से रोजगार मिल सके। अगर सरकार को राजीव गांधी के नाम से ही इतनी दिक्कत है। तो उन्हें इस योजना का नाम बदल देना चाहिए। लेकिन युवाओं से उनका हक और रोजगार नहीं छीना जाना चाहिए।

सरकार ने जिस तरह से नौकरियों को खत्म करने का काम किया है। उससे संदेश यही जा रहा है कि बीजेपी की सरकार नौकरी देना नहीं बल्कि छीनना चाहती है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि युवाओं को अपनी जायज मांग के लिए विरोध भी नहीं करने दिया जा रहा है। यहां धरने तक की परमिशन इन्हें नहीं मिल पाई।

राजस्थान की भाजपा सरकार ने महामहिम के पद को राजनीतिक छीटा कशी में फसाने का काम किया है। पुरानी सरकार को कोसने का काम चुनाव प्रचार में किया जा सकता है। लेकिन विधानसभा के पटल पर राज्यपाल के अभी भाषण में ऐसा नहीं होना चाहिए था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार अगले 5 साल क्या काम करेगी, उनका विजन क्या है, उनकी योजनाएं क्या है। इस पर राज्यपाल का भी भाषण होना चाहिए था। लेकिन इसकी जगह पूर्व सरकार पर आरोप लगाना भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है।

केंद्र में जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई थी। उसे वक्त उन्होंने वादा किया था कि हम हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। लेकिन अब तक केंद्रीय की सरकार अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई। बल्कि, राजस्थान में बीजेपी सरकार के गठन के बाद युवाओं से रोजगार छीनने का काम शुरू हो गया है। ऐसे में सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि लोकसभा के भी चुनाव आ रहे हैं। युवा रोजगार के लिए धरना दे रहे हैं। खिलाड़ी अपनी मांगों के लिए धरना दे रहे हैं।

लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अमीर और अमीर हो रहा है। जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है। बीजेपी वैसे भी भावनात्मक मुद्दों पर राजनीति करती है। उन्हें धरातल पर राजनीति करने का कोई अनुभव नहीं है।

दरअसल, कांग्रेस सरकार के वक्त शुरू हुई राजीव गांधी युवा मित्र को भाजपा सरकार के गठन के बाद बंद कर दिया गया था। इसके बाद पिछले महीने दिसंबर में युवा मित्रों ने शहीद स्मारक पर 5 दिन (27 दिसंबर से 31 दिसंबर) का धरना दिया था। इसके बाद 13 जनवरी से एक बार फिर प्रदेशभर के युवा मित्र सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं। लेकिन अब तक सरकार के स्तर पर इस मुद्दे पर कोई चर्चा तक नहीं हुई है। जिसको लेकर अब युवाओं का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।

Related Articles