जाट समाज के महापड़ाव में लाठियां लेकर पहुंचीं महिलाएं:जयचौली में आंदोलन का तीसरा दिन; सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ
जाट समाज के महापड़ाव में लाठियां लेकर पहुंचीं महिलाएं:जयचौली में आंदोलन का तीसरा दिन; सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

भरतपुर : केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर-धौलपुर का जाट समाज आंदोलन कर रहा है। भरतपुर के उच्चैन तहसील के जयचौली गांव में महापड़ाव का शुक्रवार को तीसरा दिन है। महापड़ाव में महिलाएं लाठियां लेकर पहुंची हैं। इसके अलावा जाट समाज ने सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया।
महापड़ाव में शामिल लोगों ने कहा- सद्बुद्धि यज्ञ इसलिए किया गया है कि क्योंकि महापड़ाव को तीन दिन हो गए हैं और सरकार का कोई भी प्रतिनिधि वार्ता के लिए नहीं पहुंचा है।


फौजदार बोले- 23 जनवरी को उग्र होगा आंदोलन
जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा- आंदोलन इसलिए उग्र नहीं किया जा रहा है क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होनी है। 23 जनवरी को आंदोलन उग्र कर दिया जाएगा। 7 जनवरी को सरकार के लिए 10 दिन समय दिया गया था। इस बीच कोई भी सरकार का प्रतिनिधि जाट समाज से वार्ता के लिए आया। 17 जनवरी से महापड़ाव शुरू हो गया। 22 जनवरी तक सरकार को फिर से 5 दिन का समय दे दिया गया है। उसके बाद भी सरकार की वार्ता के लिए कोई पहल नहीं की गई है।


उन्होंने कहा- सरकार जाट समाज के सब्र का इम्तिहान ले रही है, लेकिन 22 जनवरी तक ही जाट समाज गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहा है। 23 जनवरी से नेशनल, हाईवे स्टेट हाईवे, रेलवे लाइन को जाम कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।