[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाली प्लॉट में खुदाई से बगल की बिल्डिंग धराशायी; VIDEO:पीड़ित व्यापारी बोला- ‘खुदाई करने वालों को टोका था,नहीं माने’, दरार के बाद बाहर भागा परिवार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खाली प्लॉट में खुदाई से बगल की बिल्डिंग धराशायी; VIDEO:पीड़ित व्यापारी बोला- ‘खुदाई करने वालों को टोका था,नहीं माने’, दरार के बाद बाहर भागा परिवार

खाली प्लॉट में खुदाई से बगल की बिल्डिंग धराशायी; VIDEO:पीड़ित व्यापारी बोला- 'खुदाई करने वालों को टोका था,नहीं माने', दरार के बाद बाहर भागा परिवार

अलवर : खाली प्लॉट में बेसमेंट बनाने के लिए खुदाई करते समय बगल की बिल्डिंग (G+1) धराशायी हो गई। यह घर पत्थर व्यापारी का था। ग्राउंड फ्लोर पर दुकान थी और फर्स्ट फ्लोर पर व्यापारी का परिवार रहता था। आरोप है कि बार-बार मना करने के बावजूद खुदाई जारी रखी गई। इससे घर में पहले तो दरार पड़ गए, फिर पूरी बिल्डिंग गिर गई। गनीमत रही कि पुलिस ने व्यापारी के पूरे परिवार को बुधवार रात में ही घर से बाहर निकाल लिया था। हादसा सुबह हुआ। मामला अलवर शहर के 200 फीट रोड का है।

पहले ऐसे खड़ी थी बिल्डिंग, जिसमें नीचे दुकान और ऊपर घर है।
पहले ऐसे खड़ी थी बिल्डिंग, जिसमें नीचे दुकान और ऊपर घर है।

एक दिन पहले टोका था, नहीं माने
मकान मालिक मनोज गुप्ता ने बताया कि बुधवार को खुदाई करने वालों को टोका था। बताया था कि- खुदाई के कारण मकान में दरार आ रही है लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस को भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्लॉट मनोहरलाल नाम के व्यक्ति का है। उसके प्लॉट का एरिया 20 फीट चौड़ा और 55 फीट लंबा है। प्लॉट पर बेसमेंट बनाने के लिए खोदने का काम चल रहा था। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे मेरा पूरा मकान जमींदोज हो गया। अब मकान की जगह मलबा पड़ा है।

इस तरह मकान जमींदोज हो गया। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बिल्डिंग गिरते हुए दिख रही है।
इस तरह मकान जमींदोज हो गया। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बिल्डिंग गिरते हुए दिख रही है।

पत्नी-बच्चों सहित पूरी रात घर के बाहर रहा
गुप्ता ने बताया कि उसके मकान का एरिया साढ़े 17 फीट चौड़ा और 55 फीट लंबा है। बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर परिवार रहता है। नीचे मार्बल व कातला पट्टी की दुकान है। बुधवार शाम 6 बजे बच्चों ने बताया था कि घर की दीवारों से हल्की आवाज आई है। छत पर जाकर देखा तो मकान की दीवारों में दरार आ गई थी। दीवार हल्की टेढ़ी भी हो गई थी। मकान गिरने की आशंका को देखते हुए पत्नी सीमा और बेटी मुस्कान, सृष्टि और बेटा नमन को लेकर बाहर आ गया था।

मकान के गिरने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
मकान के गिरने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

एक मिनट में जमींदोज बिल्डिंग
आज सुबह वापस बेंसमेंट की खुदाई चल रही थी। पहले बिल्डिंग की दीवारों का चूना गिरा। आस-पास के लोगों को भी बिल्डिंग गिरने से पहले आभास हो गया था। कांच भी टूटने लगे थे। इसके बाद कुछ ही सेकेंड में बिल्डिंग बगल के बेसमेंट के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गई।

मनोज गुप्ता अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ।
मनोज गुप्ता अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ।

60 लाख से ज्यादा का नुकसान
मकान मालिक ने बताया कि उसने करीब 60 लाख रुपए की लागत से बना पूरा मकान ढह गया। मकान के अंदर घर का करीब 10 लाख रुपए का सामान दब गया। कई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर तक उसी में चले गए। परिवार मूल रूप से रैणी का रहने वाला है। 15 साल से अलवर में रह रहे हैं।

छोटे प्लॉट में बेसमेंट बनाने की लेनी पड़ती है अनुमति
यूआईटी के रिटायर्ड अधिकारी एके ढींगरा कहते हैं- यह रोड करीब 200 फीट चौड़ा है। इसलिए सेटबैक का इश्यू बड़ा नहीं है। इतने छोटे प्लॉट में बेसमेंट बनाने की अनुमति लेनी पड़ती है। अलवर यूआईटी के अधिकारियों का कहना है कि संबंधित प्लॉट की जानकारी करने के बाद पता चलेगा कि निर्माण की मंजूरी ली है या नहीं। यदि निर्माण की मंजूरी ली है, तो नक्शे अप्रूव्ड हुए होंगे।

हादसे के बाद से प्लॉट मालिक से संपर्क नहीं
अलवर सिटी CO नारायण सिंह का कहना है कि पीड़ित व्यापारी थाने आया था। बुधवार रात को पुलिस टीम मौके पर गई थी। जान-माल की हानि न हो, इसलिए मकान खाली करने को कहा गया था। फिलहाल हादसे के बाद कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। व्यापारी ने प्लॉट मालिक को हादसे के बाद फोन किया, लेकिन उसने नहीं उठाया। उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

Related Articles