चिड़ावा में सड़क धंसने से पलटी ट्रॉली:बाल-बाल बचा चालक, शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
चिड़ावा में सड़क धंसने से पलटी ट्रॉली:बाल-बाल बचा चालक, शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

चिड़ावा : चिड़ावा के वार्ड 6 में झुंझुनू रोड से वार्ड की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते की सीसी रोड धंसने से रास्ता बंद पड़ा है। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार चार-पांच दिन पहले बजरी से भरा एक ट्रैक्टर इस रास्ते से किसी निर्माणाधीन मकान के यहां बजरी डालने के लिए जा रहा था लेकिन रास्ते में सड़क धंसने से बजरी से भरी ट्रॉली पलट गई, लेकिन ड्राइवर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
वार्ड वासियों के अनुसार सीवरेज के चेंबर में रिसाव होने के कारण सड़क के नीचे गड्ढा हो गया। धीरे-धीरे सड़क के नीचे एक छोटे गड्ढे ने बड़े गड्ढे का रूप ले लिया। हालांकि कई महीनों तक इस जगह से यह सड़क हवा में लटक रही थी। फिर भी नगर पालिका ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद अब अचानक सड़क धंसने से मार्ग अवरुद्ध हो गया।
वार्ड वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही किसी बड़ी दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है।
छोटे बच्चों को भी अपने स्कूल में इसी रास्ते से जाना पड़ता है तथा बच्चे इसी टूटी हुई सड़क के ऊपर से गुजरते हैं जिससे कोई भी बच्चा हादसे का शिकार हो सकता है। वार्ड वासियों ने इस संबंध में वार्ड पार्षद व नगरपालिका को भी सूचित किया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।
अधिशाषी अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि मामले को दिखाया जाएगा। सड़क की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई होगी।