[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजा अजीतसिंह को किया याद:पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम, वक्ताओं ने कहा – खेतड़ी में करवाए विकास कार्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजा अजीतसिंह को किया याद:पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम, वक्ताओं ने कहा – खेतड़ी में करवाए विकास कार्य

राजा अजीतसिंह को किया याद:पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम, वक्ताओं ने कहा - खेतड़ी में करवाए विकास कार्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार

खेतड़ी : खेतडी के राजकीय उप जिला अस्पताल के सामने गुरुवार को सर्व समाज की ओर से राजा अजीत सिंह की 123वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व समाज सेना के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह सेफरागुवार थे, जबकि अध्यक्षता डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शंकर सिंह सेफरागुवार ने कहा कि अजीत सिंह खेतड़ी रियासत के बेहतरीन शासक थे, जिन्होंने खेतड़ी के विकास को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजा अजीत सिंह और स्वामी विवेकानंद की मित्रता ने खेतड़ी को पूरे विश्व में अपनी पहचान दिलाई। राजा अजीत सिंह ने जनहित में भी अनेक महत्वपूर्ण कार्य करवाए थे, जिनकी बदौलत उन्हें आज भी याद किया जाता है।

खेतड़ी के मुख्य बस स्टैंड पर बना अजीत विवेक संग्रहालय आज स्वामी विवेकानंद व राजा अजीत सिंह की मित्रता की प्रेरणा देता है। देश में महापुरुषों ने अपने जीवन में राज्य व देश की प्रगति को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसे में युवाओं को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर रोहिताश सैनी, पंकज सेन, चौथमल सेन, महिपाल सिंह गाड़राटा, अमित सिंह उसरिया, सोहन सिंह, श्रीपाल सिंह, भोपाल सिंह, सोनू सिंह, चिंटू सुरोलिया, विकास कुमावत, प्रेम नायक, दुलीचंद नायक और अनिल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles