यमुना के पानी को लेकर झुंझुनूं में प्रदर्शन:रैली निकालकर सांसद कार्यालय का घेराव; SFI, DYFI व किसान सभा ने दी चेतावनी
यमुना के पानी को लेकर झुंझुनूं में प्रदर्शन:रैली निकालकर सांसद कार्यालय का घेराव; SFI, DYFI व किसान सभा ने दी चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं में यमुना नहर के पानी लाने की मांग को लेकर एसएफआई, डीवाईएफआई व किसान सभा ने प्रदर्शन कर सांसद कार्यालय का घेराव किया। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पार्क में एकत्रित होकर सभा की। उसके बाद रैली निकालकर सांसद कार्यालय पहुंचे। वहा पहुंचने पता चला की सांसद नगर परिषद में बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद की ओर कूच कर दिया। नगरपरिषद के बाहर जमकर नारेबाजी की। युवाओं का आक्रोश देख सांसद नरेंद्र कुमार ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर आकर प्रदर्शनकारियां की बात सुनी और आश्वासन दिया कि आगामी संसद सत्र में नहर की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने का काम करेंगे।
डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष राजेश बिजारणिया ने बताया- 1994 में यमुना नहर लाने के लिए समझौता हुआ था। लेकिन यहां की जनता को आज तक पानी नही पाया। जो शर्मनाक है। दोनों ही पार्टी इसके नाम पर राजनीति करती आई है। एसएफआई के जिलाध्यक्ष अनीश धायल ने समझौता में ताजेवाला हेड से शेखावाटी अंचल के झुंझुनूं,सीकर और चूरू जिले को 1917 क्यूसेक पानी मिलना तय हुआ था।
लेकिन हरियाणा और राजस्थान में अलग अलग राजनीतिक दलों की सरकार होने का हवाला देते हुए कांग्रेस और बीजेपी सरकार ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए 30 साल निकाल दिए।
किसान नेता सुमेर बुडानिया ने बताया- अगर समझौते को जल्द से जल्द लागू नहीं किया गया तो जिलेभर का युवा, नौजवान, किसान और विद्यार्थी लामबंद होकर उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के अरविंद गढ़वाल, एसएफआई के राज्य उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर, सचिन चोपड़ा, आशीष पचार, महिपाल पूनिया, कपिल चोपड़ा, साहिल कुरैशी, पंकज डूडी, निकिता शर्मा, टुनटुन खत्री, आदित्य शोएब, अमित, राहुल सिंघानिया, अभिषेक बड़जात्या, शाहिद खान, प्रवीण, अनीश, कृष्ण, नवनीत, भूपेश, रोहित, राहुल दरिया, रविन्द्र, विकास, हरिराम, आनंद, अभिषेक, पिंटू, काजल, नीलम, मनीषा, दीपिका, चंचल, प्रियांशु, चंद्रमुखी, सुरेश पूनिया, प्रीतम पूनिया, अमन समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।