[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध खनन में 5 हजार टन बजरी जप्त:उदयपुरवाटी ब्लॉक के जगदीशपुरा और काटलीपुरा में कार्रवाई, आरोपी फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अवैध खनन में 5 हजार टन बजरी जप्त:उदयपुरवाटी ब्लॉक के जगदीशपुरा और काटलीपुरा में कार्रवाई, आरोपी फरार

अवैध खनन में 5 हजार टन बजरी जप्त:उदयपुरवाटी ब्लॉक के जगदीशपुरा और काटलीपुरा में कार्रवाई, आरोपी फरार

उदयपुरवाटी : अवैध खनन के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खनिज विभाग ने जगदीशपुरा और काटलीपुरा में कार्रवाई की। इस दौरान टीम को करीब पांच हजार टन बजरी का अवैध खनन करना मिला।

प्रशासन की ओर से इन दिनों अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान स्टेट हाइवे पर अवैध रूप से खनन करके पत्थर व बजरी का परिवहन करने वाले तीन वाहनों के खिलाफ करीब चार लाख रुपए का जुर्माना निर्धारित किया गया है। एक ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए ट्रेक्टर व डंपर चालकों ने फिलहाल परिवहन बंद कर रखा है। खनिज विभाग के झुंझुनूं एमई धर्मसिंह मीणा, खनि कार्यदेशक दीपक चौहान, तहसीलदार दौलाराम बाजिया, राजस्व कर्मचारी कृष्ण स्वामी व आरटीओ के राजेंद्र मीणा आदि ने उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र के कुछ गांवो में गुरुवार को सर्वे किया।

इस दौरान टीम को जगदीशपुरा की खातेदारी जमीन में मौके पर करीब 3200 टन बजरी का अवैध खनन मिला है। इसी प्रकार काटलीपुरा में खातेदारी जमीन पर करीब 1728 टन बजरी का अवैध खनन मिला है। हालांकि खनन करने वाली जेसीबी, एलएनटी, डंपर व ट्रेक्टर आदि टीम के पहुंचने से पहले ही भाग गए थे। टीम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट देकर कार्रवाई प्रस्तावित की है।

Related Articles