जिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन:विधायक ने कहा – ड्यूटी में लापरवाही ना करें मेडिकल स्टॉफ
जिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन:विधायक ने कहा - ड्यूटी में लापरवाही ना करें मेडिकल स्टॉफ

नवलगढ़ : नवलगढ़ के जिला अस्पताल में गुरुवार को ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन विधायक विक्रम सिंह जाखल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ.राजकुमार डांगी ने की। पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी व पीएमओ डॉ.सुरेश भास्कर विशिष्ट अतिथि थे।
विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि डॉक्टर और कर्मचारी तय समय पर ड्यूटी करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। अस्पताल पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने अस्पताल में बन रहे वार्डों के निर्माण में उच्च क्वालिटी बजरी काम में लेने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के बाद उन्होंने प्रत्येक वार्ड में जाकर मरीजों के हाल-चाल पूछे और उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। डॉ.नवल सैनी, बीसीएमओ डॉ.गोपीचंद जाखड़ ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य बीरबलसिंह गोदारा, बीजेपी जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, चन्द्रशेखर मिश्रा, महेश चौधुरी, अनिल जाखड़, राकेश दायमा, पार्षद जयंती बील, खालिक लंगा, मनोज सोनी, सुनील सामरा, दिनेश भगेरिया, सुभाष बुनकर आदि मौजूद थे।