भोपाल सिंह बने बस यूनियन के अध्यक्ष:बैठक में बसों में किराया सूची लगाने पर चर्चा हुई; बिना परमिट के दौड रही बसों पर कार्रवाई का मुद्दा उठा
भोपाल सिंह बने बस यूनियन के अध्यक्ष:बैठक में बसों में किराया सूची लगाने पर चर्चा हुई; बिना परमिट के दौड रही बसों पर कार्रवाई का मुद्दा उठा

झुंझुनूं : झुंझुनूं के बगड़ कस्बे में बुधवार को लोक परिवहन बस सेवा की बैठक हुई। जिसमें भोपाल सिंह को सर्वसम्म्मति से अध्यक्ष चुना गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सभी बसों में किराया सूची लगाने और उसी आधार पर किराया लेने, चिड़ावा में नो इंट्री में बस की इंट्री करवाने, बिना परमिट संचालित बसों पर कार्यवाही करवाने, बस में स्टाफ द्वारा यात्रियों के साथ व्यवहार में सुधार करने का फैसला लिया गया। भोपाल ने सिंह ने बताया कि कि यूनियन हित जो भी मुद्दे होंगे उसे उठाए जाएंगे।
बैठक में विजय कुमार ओजटू, राकेश गजराज, योगेश पप्पू सोनी, विजय मुहाल, ईशाक खान सीकर, कुलदीप सिंह कालीपहाड़ी, मेहर कटारिया, इस्लाम भाटी, सुरेंद्र मील, विमलेश रूंथला, रामावतार मूंड, राजपाल गोदारा, रणवीर कस्बा, सुभाष चंद्र , अशोक कुमार, विक्रम सिंह, लोकेश मान, अरशद खान, अनिल पायल, अनिल मास्टर, भीम सिंह , मनीष देवराज, संदीप डांगी, करण सिंह, संजय मीणा , मनीष कालपहाड़ी, प्रमोद, विकास भांभू, अंकुर, मनोज गढ़वाल, ताराचंद, नवीन कुमार और अंकुर उपस्थित रहे।