झुंझुनूं : पटवारियों व कानूनगो ने संसाधनों के अभाव में मंगलवार से ऑनलाइन गिरदावरी सहित ऑनलाइन कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार शुरू कर दिया है। इस संबंध में जिला पटवार संघ व कानूनगो संघ की ओर से कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को ज्ञापन भी दिया गया। इसमें कहा गया है कि राजस्व कार्मिकों को लैपटॉप, टेबलेट मय प्रिंटर व अन्य सहायक संसाधनों अभाव में ऑनलाइन कार्य संपन्न किया जाना संभव नहीं है।
इसलिए सरकार द्वारा संसाधन उपलब्ध कराए जाने तक उनका बहिष्कार जारी रहेगा। पटवार संघ झुंझुनूं जिलाध्यक्ष होशियार सिंह खीचड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा के बिंदु संख्या 181 में राजस्व तथा पंचायती राज विभागों से संबंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन कर पेपरलेस करने की बात कही थी।
इसके तहत सभी पंचायती राज संस्थाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर, ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी को टैबलेट दिए जाने की घोषणा भी की थी। लेकिन आज तक सरकार की ओर से संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। ऐसे में ऑनलाइन होने के बावजूद काम नहीं कर पाते।