नवलगढ़-झुंझुनूं : सड़क किनारे खड़े स्कूटी और बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। स्कूटी सवार 50 साल का व्यक्ति 5 फीट तक हवा में उछल गया। उसने घटना के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। बाइक सवार व्यक्ति झाड़ियों में जा गिरा। टक्कर मारने के बाद बेकाबू कार हलवाई की दुकान में जा घुसी। मामला झुंझुनूं के नवलगढ़ का है।
सड़क किनारे बात करते समय लगी टक्कर
मुकुंदगढ़ थाना इंचार्ज सरदारमल ने बताया- मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे मुकुंदगढ़ थाना इलाके के डूंडलोद गांव के झुंपा बस स्टैंड के पास भीषण हादसा हुआ। डूंडलोद निवासी पूर्व सैनिक रणजीत पूनियां (50) नवलगढ़ जाकर बैंक में पैसे जमा कराकर लौट रहे थे। इस दौरान इस दौरान रास्ते में उन्हें डूंडलोद का ही परिचित कारपेंटर मनोज जांगिड़ (40) बाइक पर मिला। मनोज जरूरी सामान लेने नवलगढ़ जा रहा था। एक-दूसरे को क्रॉस करते वक्त अभिवादन हुआ।
रणजीत को कुछ याद आया तो स्कूटी घुमाकर मनोज की बाइक के पास ले गए और बात करने लगे। कुछ ही क्षण बाद तेज रफ्तार सफेद कार डूंडलोद की तरफ से आई। कार ने स्कूटी सवार रणजीत को जोरदार टक्कर मारी। स्कूटी पर बैठे रणजीत हवा में 5 फीट तक उछलकर सड़क पर गिरे। स्कूटी टकराकर बाइक को लगी और बाइक पर बैठे मनोज भी दूर झाड़ियों में जाकर गिरा। उसके हाथ में चोट आई है। आसपास के लोगों ने मुकुंदगढ़ पुलिस को सूचना दी। घायल रणजीत को स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही रणजीत ने दम तोड़ दिया था।
हादसे के बाद बेकाबू कार हलवाई की दुकान में घुसी
मौके पर मौजूद याकूब ने बताया- जहां हादसा हुआ, उस जगह से कुछ कदम की दूरी पर मैं दुकान के अंदर था। स्कूटी और बाइक सवार सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। रणजीत ने हेलमेट भी लगा रखा था। मैं दुकान के बाहर निकला तो देखा तेज स्पीड से आई कार रणजीत को उड़ाकर निकल गई थी। ऐसा लगा कि कार आगे जाकर पलट जाएगी। तेज धमाके जैसी आवाज आई थी। भागकर मौके पर पहुंचे तो रणजीत रोड पर पड़े थे। कुछ दूर झाड़ियों में मनोज गिरा था। रणजीत को पास जाकर देखा तो समझ आ गया था कि उसकी डेथ हो चुकी है। फिर मैंने मुकुंदगढ़ थाने में बीट अधिकारी कानाराम को फोन कर घटना की जानकारी दी।
भागने के चक्कर में हलवाई की दुकान में घुसी कार
हादसे के बाद कार ड्राइवर संदीप ढाका (27) घबरा गया। टक्कर के बाद कार बंद हो गई थी। उसने कार को फिर से स्टार्ट किया और भागने की कोशिश की। इतने में वह नियंत्रण खो बैठा और कार हलवाई की दुकान में घुस गई। उस दौरान दुकान में भी कुछ लोग थे। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। संदीप को चोटें आई हैं। वह होटल में काम करता है। उसका इलाज मुकुंदगढ़ हॉस्पिटल में चल रहा है।