दौसा : दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में दलित महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में पीड़िता ने पुलिस थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है। एफआईआर में बताया है कि वह पिछले कई साल से पति के साथ खेतों की रखवाली करने का काम करती है।
इससे मिलने वाले अनाज से परिवार का गुजारा होता है। वह गांव में स्थित दुकान पर सामान लेने गई जहां एक जने ने उसे खेतों की रखवाली तय करने की बात कहते हुए खेत पर आने को कहा। इसके बाद वह खेत पर गई तो वहां गांव का ही राधेश्याम मौजूद था, जिसने अन्य लोगों ने वहां आने की बात कहते हुए कुछ देर इंतजार करने को कहा।
काफी देर तक वहां कोई अन्य किसान नहीं पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान राधेश्याम ने उससे जबरन दुष्कर्म किया। घटनाक्रम के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जहां से उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी।
इसे लेकर सिकंदरा थाना इंचार्ज मनोहरलाल का कहना है कि पीड़िता ने नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का मेडिकल कराने की कार्रवाई की गई है। मामले की जांच मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा कर रहे हैं।