शहर का पहला ड्राेन शाे:3 किमी दूर से दिखा ‘भारत’; एक साथ उड़े 300 ड्रोन, राजस्थान का नक्शा, तिरंगा, राष्ट्रीय पक्षी माेर की आकृतियां उकेरी
शहर का पहला ड्राेन शाे:3 किमी दूर से दिखा ‘भारत’; एक साथ उड़े 300 ड्रोन, राजस्थान का नक्शा, तिरंगा, राष्ट्रीय पक्षी माेर की आकृतियां उकेरी

जयपुर : राजस्थान पुलिस अकादमी स्टेडियम में मंगलवार शाम 5:30 बजे पुलिस बैंड की सुरलहरियों के बीच ड्रोन शो की शुरुआत हुई। 300 ड्राेन ने आकाश में एक दर्जन से ज्यादा आकृतियां उकेरी।
स्टेडियम के अलावा आसपास की सड़काें, काॅलाेनियाें की छताें से भी लाेगाें ने ड्रोन शो का लुत्फ उठाया। अंत में जमकर आतिशबाजी की गई। डीजी साइबर सिक्याेरिटी डाॅ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ड्राेन शाे का आयाेजन हैकाथॉन कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर किया गया।
आकाश में ड्रोन ने राजस्थान पुलिस का लाेगाे, साइबर हैकाथाॅन का लाेगाे, भारत व राजस्थान का नक्शा, तिरंगा, राष्ट्रीय पक्षी माेर, साइबर क्राइम की सूचना के 1930 फाेन नंबर, सूर्य के चक्कर लगाते ग्रह सहित अन्य आकृतियां बनाई। शहरवासी काे तीन किमी दूर से भी ड्राेन शाे काे देखा। कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस के डीजीपी यूआर साहू सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि राजस्थान पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा हैकाथाॅन का जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 17-18 जनवरी को आयोजन हाेगा।