जयचौली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के अधिकारी।
जयचौली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के अधिकारी।

भरतपुर : भरतपुर धौलपुर जाट समाज के लिए केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज ने 17 जनवरी से महापड़ाव का ऐलान किया था। जिसके बाद मंगलवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी रुपिंदर सिंह, कलेक्टर लोक बंधू, एसपी मृदुल कच्छावा उच्चैन के जयचौली रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया- भरतपुर धौलपुर जाट समाज के लिए केंद्र में आरक्षण की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है। जिसको लेकर 7 जनवरी को डीग जिले के जनूथर गांव में एक हुंकार सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें समाज के लोग शामिल हुए थे। हुंकार सभा में यह फैसला लिया गया कि सरकार को 10 दिन का समय दिया जाता है। अगर सरकार जाट समाज की मांगों पर विचार करती है तो, ठीक है। नहीं तो 17 जनवरी से उच्चैन के जयचौली रेलवे स्टेशन पर महापड़ाव शुरू किया जाएगा। जिसमें मुंबई रेलवे ट्रैक को जाम भी किया जाएगा।

12 जनवरी को कलेक्टर को पीएम के नाम के जाट समाज की मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी व्यक्ति उनसे बात करने के लिए नहीं पहुंचा। ऐसे में वह 17 तारिख को जयचौली रेलवे स्टेशन पर महापड़ाव डालने के तैयार हैं।