बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान ने मकर सक्रांति पर गर्म कपड़े वितरित किये
बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान ने मकर सक्रांति पर गर्म कपड़े वितरित किये

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मनीष मेहता
जोधपुर : “बेटी एक मुस्कान नई सोच” संस्थान कि अध्यक्ष स्नेहा भण्डारी व उनकी टीम ने मकर सक्रांति पर जरूरतमंदो के साथ ये पर्व मनाया। संस्थान अध्यक्ष स्नेहा भण्डारी ने झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे जरूरतमंद बच्चो व दिव्यांग बच्चो के लिए कम्बल, ऊनी कपड़े, जैकेट, स्वेटर, शॉल, मोझे, तिल के लड्डू, गजक व तिल पपड़ी वितरित किये। इस मौके पर स्नेहा भण्डारी ने कहा कि हमारी संस्थान जरूरतमंद बेटियो के लिए हमेशा तत्पर खड़ी रहती है।
इस मौके पर संस्थान सरंक्षक उषा वडेरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखदीप कौर, दीपमा गुप्ता, अभिलेश वडेरा, सचिन गुप्ता उपस्थित थे।