श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ
श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार
खेतड़ी : अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त आज नोरंगपुरा में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के उपरांत श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ। आनंद उत्सव के खेतड़ी खंड संयोजक डॉ रामकुमार सिराधना ने बताया कि ग्राम नौरंगपुरा में आज ठाकुर जी मंदिर में पूजा बुढ वाला बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष गोकुलचंद प्रजापति ने जोड़े से करवा कर 325 कलशो की पूजा कर के यात्रा प्रारंभ करवाई। डीजे की धुन पर आसपास के 20 गांव के लोग नाचते हुए मंदिर श्री बुढ वाले बालाजी पहुंचे तथा वहां पूजा करने के बाद श्री रणवीर शेखावाटी ने श्री राम कथा का वाचन शुरू किया। जिसमें महिलाओं ने नाच करके खुशी प्रकट की।
इस अवसर पर गोकुलचंद प्रजापति, सभाचंद जाखड़, ताराचंद बावरिया, रोहिताश सैनी सरपंच, रामकुमार जाखड़, वेद प्रकाश, आदित्य, राजेश वर्मा, कन्हैयालाल बुडानिया, सरदार सिंह, मातादीन सिराधना, ओम प्रकाश जांगिड़ प्राचार्य, छोटू राम उप सरपंच, महावीर जांगिड़, चोथूराम जांगिड़, प्रहलाद, महेंद्र सिंह जाखड़, राकेश गुर्जर सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।