जयपुर : पिछली सरकार में मंत्रियाें और अफसरों के रिश्ताें में कड़वाहट चर्चा में रही थी। इससे सबक लेकर भजनलाल सरकार ने अंदरखाने फैसला लिया कि मंत्री अपने अफसराें से अच्छे और मजबूत रिश्ते रखेंगे। टकराव की स्थिती नहीं बने इसकाे लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा। संभवत : लगभग सभी मंत्री महीने में एक बार ताे अधिकारियाें के साथ टिफिन शेयरिंग करेंगे।
अधिकांश केसाें में ग्राउंड जीराे पर जाकर ये करना हाेगा। उधर इस मंशा से कुछ कैबिनेट मंत्रियाें ने खुद के स्टाफ काे अवगत करा दिया है और जल्द ही ये प्रयाेग जमीनी स्तर पर देखने काे मिलेगा। उधर भाजपा संगठन की ओर से भी प्रदेश के मंत्रियाें काे बयानाें पर सयंम और मर्यादित भाषा का मैसेज भी दिया है।
पीएम नरेंद्र माेदी के संबाेधन से आया था यह आइडिया…
पिछले दिनाें भाजपा कार्यालय में पीएम माेदी ने कहा था अगर काेई अधिकारी काम नहीं कर रहा है ताे उसका तबादला कराने का फायदा नहीं है। अफसराें से रिश्ते खराब नहीं करें ौर विकास के काम कराएं। वजह यह कि काेई अफसर ठीक नहीं है ताे दूसरी जगह जाकर काम बिगाड़ेगा। ऐसे में इस चेन काे ताेड़कर ही काम कराने हाेंगे और तबादलाें के चक्कर में नेता नहीं पड़े।