[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के संजय नगर में एक ही रात में चोर 4 ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए, बिजली सप्लाई गुल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के संजय नगर में एक ही रात में चोर 4 ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए, बिजली सप्लाई गुल

खेतड़ी के संजय नगर में एक ही रात में चोर 4 ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए, बिजली सप्लाई गुल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार

खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र के गांवों में लगातार ट्रांसफार्मर चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात चोर क्षेत्र के संजय नगर से चार ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए, जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक सुनील चौधरी ने बताया कि संजय नगर पंचायत की तीन ढाणियों व एक मोबाइल टावर पर लगे ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए।

इस दौरान कर संजय नगर पंचायत के ढाणी ढहरवाला, ढाणी बड़वाला, केसरिया की ढाणी में ट्रांसफार्मर लगे हुए थे, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। चोरों की ओर से उतारे गए ट्रांसफार्मर में पीतल के उपकरण व तेल को निकाल कर ले गए तथा खाली खोखे को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

डिस्कॉम के अनुसार लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ​​​​​​​ट्रांसफार्मर चोरी होने से फसलों में सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके चलते फसलों को नुकसान भी हो रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया तथा घटनास्थल का निरीक्षण करवाया।

Related Articles