[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पर्यटकों का लक्षद्वीप के समर्थन में मालदीव का बहिष्कार:250 ट्रैवल एजेंट्स से 1044 लोगों ने मालदीव की बुकिंग कराई, अब 60 फीसदी ने कैंसिल करवा दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पर्यटकों का लक्षद्वीप के समर्थन में मालदीव का बहिष्कार:250 ट्रैवल एजेंट्स से 1044 लोगों ने मालदीव की बुकिंग कराई, अब 60 फीसदी ने कैंसिल करवा दी

पर्यटकों का लक्षद्वीप के समर्थन में मालदीव का बहिष्कार:250 ट्रैवल एजेंट्स से 1044 लोगों ने मालदीव की बुकिंग कराई, अब 60 फीसदी ने कैंसिल करवा दी

जयपुर : भारत और मालदीव के बीच हुए विवाद के बाद मालदीव जाने वाले टूरिस्ट के सामने संकट खड़ा हो गया है। यात्रियों ने मालदीव जाने के लिए 2 महीने पहले ट्रैवल एजेंट्स के जरिए बुकिंग करा ली, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद यात्रा को टालने में लगे हुए हैं। यात्रियों का कहना है कि देश नहीं विश्व के लोग प्रधानमंत्री को पसंद करते हैं। ऐसे में देशभक्ति के नाते मार्च तक की यात्रा कैंसिल कराकर मालदीव को सबक सिखाना चाहते हैं।

ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक राजधानी में करीब 250 ट्रैवल एजेंट काम कर रहे हैं। इन ट्रैवल एजेंट के पास राजधानी के करीब 1044 से अधिक लोगों ने मालदीव घूमने जाने के लिए बुकिंग कराई थी। इसमें से 60 प्रतिशत लोगों ने बुकिंग कैंसिल करा दी है।

मेक माई ट्रिप के लोकेशन हेड नितिन दुबे ने बताया की ढाई महीने पहले मालदीव यात्रा के लिए 38 लोगाें ने बुकिंग कराई थी, लेकिन इनमें से 22 बुकिंग कैंसिल करा दी है। यात्री भार नहीं होने से एयरलाइंस ने दिल्ली-मुंबई से मालदीव जाने वाली 112 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है। इधर, सोशल मीडिया पर चल रहा हैशटैग बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड कर रहा है।

बुकिंग कैंसिल पर पूरी राशि

ट्रैवल एजेंट ने बताया कि मालदीव की बुकिंग कैंसिल कराने पर एयरलाइंस पूरी राशि रिफंड कर रही है। होटल भी राशि में कटौती नहीं कर रहा है, लेकिन ट्रैवल एजेंसियां सर्विस चार्ज वसूलने के बाद राशि रिफंड कर रही है।

अंडमान-निकोबार की सलाह

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की विमानन और पर्यटन समिति के चेयरमैन डॉ. सुभाष गोयल ने लोगों से लक्षद्वीप सहित अंडमान-निकोबार जाने की सलाह दी है। भारत विरोधी भावनाओं के बीच एजेंट मालदीव को बढ़ावा देना बंद करें।

Related Articles