स्कूल के अध्यापकों का ट्रांसफर पर विरोध:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, तीन दिन पहले एसडीएम को ज्ञापन देकर वापस लगाने की कर चुके हैं मांग
स्कूल के अध्यापकों का ट्रांसफर पर विरोध:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, तीन दिन पहले एसडीएम को ज्ञापन देकर वापस लगाने की कर चुके हैं मांग
खेतड़ी उपखंड के पपूरना के शहीद भगवान सिंह राजकीय स्कूल के दो अध्यापकों का ट्रांसफर कर देने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को स्कूल गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रांसफर किए गए अध्यापकों को वापस लगाने की मांग भी की है।
अध्यापकों को वापस लगाने की मांग को लेकर विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि स्कूल में अंग्रेजी विषय के अध्यापक अयाज खान का ट्रांसफर सिकराली चूरू तथा संस्कृत विषय के अध्यापक नरेश कुमार का ट्रांसफर राजकीय बालिका स्कूल खानपुर मेहराणा कर दिया। दोनों अध्यापक नियमित रूप से स्कूल में आकर अपने विषयों पर बच्चों को ईमानदारी व निष्ठा से अध्ययन करवा रहे थे तथा शैक्षिक एवं स्कूल की अन्य गतिविधियों में भी रुचि लेकर बच्चों का मनोबल बढ़ाते थे। स्कूल में उनके मिलनसार व्यवहार को लेकर स्कूल के बच्चों में के हित में काफी बेहतर रहा था। वहीं ग्रामीण भी उनकी द्वारा करवाई जा रही पढ़ाई से काफी संतुष्ट थे, लेकिन सरकार की ओर से जारी की गई अध्यापकों के ट्रांसफर की सूची में इन दोनों का ट्रांसफर हो जाने से बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि दोनों अध्यापकों को वापस लगाने की मांग को लेकर तीन दिन पहले खेतड़ी एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था तथा जल्द ही वापस लगाने की मांग की गई थी। इस दौरान एसडीएम को अवगत भी कराया गया था कि यदि इन दोनों अध्यापकों का ट्रांसफर वापस स्कूल में नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से स्कूल पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। तीन दिन बाद भी ग्रामीणों की मांगों पर ध्यान नहीं देने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रविवार को गांधी जयंती अवसर पर संचालित की गई स्कूल के गेट पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर फरहान कुरैशी, इमरान कुरेशी, शमी, समीर खान, शकील, अंकुश, समीर, विकास, दीपेंद्र, तेजस, मोहित, राहुल, इमरान खान, संदीप, अरबाज, फरदान खान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।