[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध खनन पर मेहाड़ा पुलिस की कार्रवाई:सात टन अवैध लोहा अयस्क पकड़ा, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अवैध खनन पर मेहाड़ा पुलिस की कार्रवाई:सात टन अवैध लोहा अयस्क पकड़ा, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार

अवैध खनन पर मेहाड़ा पुलिस की कार्रवाई:सात टन अवैध लोहा अयस्क पकड़ा, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार

खेतड़ी : मेहाड़ा पुलिस ने क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देर रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध लोहा अयस्क से भरे ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।

थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि अवैध खनन करने वाले व परिवहन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सूचना मिली कि बसई क्षेत्र के खनन क्षेत्र में अवैध रूप से लौह अयस्क का खनन कर परिवहन किया जा रहा है। जिसकी सूचना पर एसपी अनिल बेनीवाल ने विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर के जरीए कांस्टेबल चौखाराम को सूचना मिली की नई ढाणी देवनगर की पहाड़ी में अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली में आयरन अयस्क भर रहे है। जिसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी की गई।

इस दौरान नई ढाणी देवनगर से बाडलवास रोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली आती हुई नजर आई। पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़ कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने घेराबंदी कर देवनगर निवासी हजारीलाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने ट्रैक्टर-ट्रॉली में आयरन पत्थर भर कर कोटपूतली की तरफ ले जाने की बात कही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है।

Related Articles