लोकसभा चुनाव में भी घर बैठे कर सकेंगे वोट:घर-घर पहुंचकर BLO जुटाएंगे जानकारी; 22 जनवरी तक होगा सर्वे
लोकसभा चुनाव में भी घर बैठे कर सकेंगे वोट:घर-घर पहुंचकर BLO जुटाएंगे जानकारी; 22 जनवरी तक होगा सर्वे

झुंझुनूं : विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी। 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों एवं कोविड-19 से प्रभावित लोगों को डाक पत्र के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी।
होम वोटिंग के लिए पात्र मतदाताओं का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सर्वे किया जाएगा। होम वोटिंग के इच्छुक पात्र मतदाताओं से भरे गए आवेदन लिए जाकर डाक मतपत्र के द्वार होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 6 जनवरी से 8 फरवरी तक प्रस्तावित है।
बीएलओ के द्वारा पात्र मतदाताओं का चिह्नीकरण कर उन्हें फॉर्म-12 डी दिया जाएगा। ऐसे मतदाता जो सर्वे के दौरान होम वोटिंग का विकल्प नहीं चुनते हैं, लेकिन चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पांच दिन बाद तक भी होम वोटिंग का विकल्प चुनना चाहते हैं तो ऐसे मतदाताओं को फॉर्म भरने का विकल्प दिया गया है। लोकसभा सूचनाओं की अधिसूचना जारी होने के पांच दिवस बाद उपरोक्त रजिस्टर को पूर्ण किया जाएगा।
जिससे इच्छुक मतदाता होम वोटिंग की सुविधा से वंचित नहीं रहे। पात्र लोगों का सर्वे 22 जनवरी तक पूर्ण किया जाएगा। इसकी सूचना 23 जनवरी तक संबंधित परिपत्र में निर्वाचन विभाग को प्रेषित की जाएगी।