[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Trending General Knowledge: रोज पीते हैं चाय लेकिन TEA का फुलफॉर्म पता है क्या?


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
G.Kट्रेंडिंग

Trending General Knowledge: रोज पीते हैं चाय लेकिन TEA का फुलफॉर्म पता है क्या?

Trending General Knowledge: चाय हम रोजाना पीते हैं लेकिन TEA का फुलफॉर्म आपको पता है? जानिए ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब

Trending General Knowledge: चाय किसे पसंद नहीं है, कोई ग्रीन टी पीता है तो कोई ब्लैक टी, कोई दूध वाली चाय पीता है तो कोई बिना शक्कर वाली! लेकिन जो चाय हर चौराहे पर मिलती है, पीने के लिए लोगों की भीड़ होती है उस चाय के अंग्रेजी नाम TEA का फुलफार्म जानते हैं आप? आज हम आपको ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं।

रोजाना उपयोग होने वाले अग्रेंजी के कुछ ऐसे शब्द होते हैं, जिनके शार्टफॉर्म का उपयोग करते हैं लेकिन उनमें से अधिकतर का फुलफॉर्म हमें नहीं पता होता। ऐसे ही कुछ सवालों की लिस्ट हमने आपके लिए तैयार की है। देखिए आपको कितने सवालों के जवाब पता हैं।

AIM (उद्देश्य) शब्द आपने बहुत सुना होगा लेकिन इसका फुलफॉर्म क्या होता है?
AIM:  Ambition In Mind ( ऍम एम्बिशन इन माइंड )

मोबाइल के पीछे छपे IMEI का फुलफॉर्म क्या होता है?
IMEI : International Mobile Equipment Identity (अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान)

EAT का फुलफॉर्म क्या है?
Eat and Taste (ईट एंड टेस्ट)

पैसा निकालने के लिए ATM का उपयोग होता है लेकिन इसका फुलफॉम क्या है?
ATM का फुलफॉर्म Automated Teller Machine होता है।

रोजाना पीने वाले चाय (TEA) का फुलफॉर्म किया होता है?
TEA का फुलफॉर्म Taste And Energy Admitted होता है।

JCB का फुल फॉर्म जानते हैं आप?
Joseph Cyril Bamford (जोसफ सायरिल बामफोर्ड)

बैंक का IFSC कोड होता है, लेकिन इसका फुलफॉर्म क्या है?
Indian Financial System Code (इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड )

DJ पर थिरकना बहुत लोगों को पसंद है लेकिन इसका फुलफॉर्म किसे पता है?
DJ का फुलफॉर्म Disk jockey (डिस्क जॉकी) होता है।

Virus का फुलफॉर्म क्या होता है?
वायरल का फुल फॉर्म होता है Vital Information Resources under Siege

आपको इन सवालों में से कितने का जवाब पहले से पता था, कमेंट करके हमें बताएं।

फीडबैक का हिंदी मतलब क्या होता है? कमेंट करें।

Related Articles