[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चाइनीज मांझे के लिए धरपकड़ अभियान:दुकानदारों को दी हिदायत, कार्रवाई की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चाइनीज मांझे के लिए धरपकड़ अभियान:दुकानदारों को दी हिदायत, कार्रवाई की दी चेतावनी

चाइनीज मांझे के लिए धरपकड़ अभियान:दुकानदारों को दी हिदायत, कार्रवाई की दी चेतावनी

खेतडी : खेतडी नगरपालिका की टीम ने शुक्रवार को चाइनीज मांझे की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया। नगरपालिका की टीम ने दुकानदारों को हिदायत देकर चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए।

नगर पालिका एसआई सुनील सैनी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कस्बे में चाइनीज मांझे की अवैध रूप से बिक्री करने की सूचना मिल रही थी। जिस पर अधिशाषी अधिकारी ऋषि देव ओला के निर्देश पर पतंग विक्रेता की दुकान पर छापामार कार्रवाई करने को लेकर एक टीम का गठन कर खेतड़ी के बाजार में पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर जांच पडताल की गई, लेकिन कोई भी दुकान के पास चाइनीज मांजे की चरखी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि इस दौरान पतंग विक्रेताओं को हिदायत दी गई है कि मकर सक्रांति के अवसर पर विक्रेता चाइनीज मांजे की बिक्री नहीं करें। चाइनीज मांझे से आमजन और पक्षियों के साथ दुर्घटनाएं होने की घटनाएं हो सकती हैं। यदि कोई भी व्यक्ति चाइनीज मांझे की बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

टीम की ओर से दुकानों पर छापामार कार्रवाई के दौरान पतंग विक्रेता व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान नगरपालिका की टीम ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील भी की गई। टीम में कनिष्ठ अभियंता नागेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, फायरमैन लोकेश सिंह, अजय कुमार, संदीप शर्मा, वरिष्ठ सहायक संतोष शामिल थे।

Related Articles