[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गांधी फैलो रिभव कुमारी की आंगनवाड़ी शिक्षा के लिए एक पहल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गांधी फैलो रिभव कुमारी की आंगनवाड़ी शिक्षा के लिए एक पहल

गांधी फैलो रिभव कुमारी की आंगनवाड़ी शिक्षा के लिए एक पहल

झुंझुनूं : पीरामल फाउंडेशन के CWSN प्रोग्राम बगड़ में कार्यरत रिभव कुमारी, एक समर्पित गांधी फैलो ने शिक्षा की दिशा में एक परिवर्तनकारी पहल किया। रिभव ने चिंचडौली के आंगनवाड़ी वार्ड 10/11 में संसाधनों की कमी को पहचानते हुए अपनी टीम और विभिन्न राज्यों से उदार दाताओं से धन जुटाया। इस कार्यक्रम में लगभग 28 स्थानीय महिलाएं, 7 युवती स्वयंसेवकों और 15 से अधिक बच्चों की उत्साही भागीदारी थी। रिभव के द्वारा आवश्यक खेल खेल में सीखने की सामग्री (टीएलएम), किताबें, खिलौने और बच्चो के लिए फर्नीचर, जैसे की कुर्सी और मेज, प्रदान की गई, जो आंगनवाड़ी में शिक्षा के पर्यावरण को सुधारते हैं।

नए वर्ष के मौके पर समुदाय की महिलाओं द्वारा आंगनवाड़ी में तकरीबन 10 पेड़ों को लगाकर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया। कार्यक्रम को सजग बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं राजेश, पताशी, बिमला और अनीता की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सरोज ने महिलाओं को आंगनवाड़ी में बच्चे को नित्य भेजने के लिए जागरूक किया साथ ही साथ रिभव द्वारा किए गए पहल की सराहना की और आगे भी ऐसे पहल में साथ देने का आश्वासन दिया।

Related Articles