हिट एण्ड कानून का विरोध:झुंझुनूं में ड्राइवरों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, कानून का वापस लेने की मांग की
हिट एण्ड कानून का विरोध:झुंझुनूं में ड्राइवरों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, कानून का वापस लेने की मांग की

झुंझुनूं : हिट एण्ड रन कानून को लेकर बुधवार को प्राइवेट बस व ट्रक ऑपरेटरों ने झुंझुनूं में कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। सरकार की ओर से लाए गए नए कानून का विरोध जताते हुए संशोधन की मांग की।
मोटर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भोपाल सिंह ने बताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट ड्राइवरों के खिलाफ है। इसमें संशोधन करने की जरूरत है। अन्यथा कमर्शियल वाहन को कोई भी चलाने वाला नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि नए कानून में एक्सीडेंट के पश्चात् ड्राईवर के भागने पर 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया, यह बिल्कुल गलत है, अगर ड्राईवर वहा रूका तो भीड़ उस पर जानलेवा हमला कर सकती है। ऐसे में इस प्रावधान को वापस लिया जाए।
प्रदर्शन के बाद चालकों ने जिला कलेक्टर को केंद्रीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन देकर कानून का वापस लेने की मांग की। इस दौरान विजय कुमार, महेन्द्र देवरोड़, फारूक, महेन्द्र अगवाना, सुरेश कुमार, विमल कुमार देवरोड़, महेन्द्र अगवना, राजेश थाकन समेत अन्य चालक मौजूद रहे।