बाइक के आगे कार लगाकर बस चालक के साथ मारपीट:50 हजार नगद समेत एटीएम व फास्ट टेक ले गए
बाइक के आगे कार लगाकर बस चालक के साथ मारपीट:50 हजार नगद समेत एटीएम व फास्ट टेक ले गए

बगड़ : बस ड्राइवर के साथ मारपीट कर 50 हजार रूपए नगद, एटीएम कार्ड व बस का फास्ट टेक ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहा था।
रास्ते में रात के समय अज्ञात लोगों ने कार को बाइक के आगे लगाकार मारपीट कर 50 छिन कर फरार हो गए।
मामला झुंझुनूं के बगड़ थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में अलीपुर निवासी कुलदीप सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह बस ड्राइवर है।
बस को पिलानी छोड़कर रात के समय मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहा था। रास्ते में खुडाना से आगे मालियों की ढाणी के पास एक सफेद रंग की कार आई। जिसमें तीन लड़के बैठे हुए थे। कार को बाइक के आगे लगाकर रूकवा लिया। उल्टी सीधी बात करते हुए पिटने लगे। मेरी जेब से 3 महीने के सैलेरी यानी 50 हजार रुपए निकाल लिए।
साथ ही एटीएम व बस का फास्ट टेक लेकर बुडानिया की तरफ भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशां की तलाश शुरू कर दी है।