[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में महिला को सड़क पर घसीटने वाले बदमाश गिरफ्तार:200 से ज्यादा फुटेज खंगाले, 100 लोगों से पूछताछ हुई, तब हुआ खुलासा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में महिला को सड़क पर घसीटने वाले बदमाश गिरफ्तार:200 से ज्यादा फुटेज खंगाले, 100 लोगों से पूछताछ हुई, तब हुआ खुलासा

जयपुर में महिला को सड़क पर घसीटने वाले बदमाश गिरफ्तार:200 से ज्यादा फुटेज खंगाले, 100 लोगों से पूछताछ हुई, तब हुआ खुलासा

जयपुर : चित्रकूट इलाके में एक सप्ताह पहले रिटायर्ड बुजुर्ग टीचर को घसीटकर मंगलसूत्र तोड़ने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को रविवार को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी संजय चौहान उर्फ आलू करणी विहार, वसीम कुरैशी एमडौ रोड व सुरेन्द्र सिंह जवाहर नगर के रहने वाले है। पुलिस आरोपियों से मंगलसूत्र के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस गिरोह ने शहर में अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया हैं, जिसके संबंध में पूछताछ कर तस्दीक की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इन बदमाशों ने सोमवार दोपहर में चित्रकूट के ई-ब्लॉक में बच्चे को घुमाने के दौरान रिटायर्ड बुजुर्ग टीचर से मारपीट करते हुए घसीटकर मंगलसूत्र तोड़ लिया। वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की पूरी करतूत कैद हो गई। वारदात के दौरान महिला मंगलसूत्र बचाने का प्रयास किया तो गले पर रगड़क लगाने से गहरे घाव भी हो गए थे।

100 संदिग्धों से पूछताछ की

वारदात की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी वेस्ट संजीव नैन के नेतृत्व में सीएसटी, डीएसटी वेस्ट और जिले के थानों की स्पेशल टीमों के सदस्यों को मिलाकर करीब एक दर्जन से ज्यादा टीमों का गठन किया था। उक्त टीमों ने करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और करीब 100 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करके तीनों लुटेरों की पहचान करके रविवार को पकड़ लिया।

पुलिस गिरफ्त में महिला से लूट के तीनों आरोपी।
पुलिस गिरफ्त में महिला से लूट के तीनों आरोपी।

बाइक चोरी करते, फिर लोगों को निशाना बनाते

पकड़े गए आरोपियों से एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत व एसीपी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीमें पूछताछ करके अन्य वारदातों के संबंध में तस्दीक कर रही है, क्योंकि से गिरोह शहर के अलग-अलग थाना इलाके से पहले बाइक चोरी करते हैं और बाद में उसी बाइक पर सवार होकर लूट की वारदातों को अंजाम देते है। कई खुलासे होने की संभावना है।

एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि बदमाशों ने वारदात के लिए एसएमएस इलाके से चुराई गई बाइक काम में ली थी। वारदात के बाद बदमाशों ने बाइक को करणी विहार इलाके में छोड़ी थी, जिसे बरामद कर ली।

Related Articles