डांस, म्यूजिक और आतिशबाजी के साथ साल 2024 का वेलकम:12 बजते ही एक सुर में बोले- हैप्पी न्यू ईयर; जश्न में डूबा राजस्थान
डांस, म्यूजिक और आतिशबाजी के साथ साल 2024 का वेलकम:12 बजते ही एक सुर में बोले- हैप्पी न्यू ईयर; जश्न में डूबा राजस्थान

नववर्ष 2024 : राजस्थान में साल 2024 का ग्रैंड वेलकम हुआ। घड़ी में जैसे ही रात के 12 बजे, आसमान आतिशबाजी की रोशनी से सतरंगी हो गया। नए साल की पार्टी में थिरक रहे लोग एक सुर में बोले- हैप्पी न्यू ईयर। इसके बाद एक दूसरे को गले लगाकर नए साल की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया। अब लोग एक दूसरे को वॉट्सऐप और अन्य सोशल मैसेंजर पर नए साल की शुभकामनाओं के मैसेज भेज रहे हैं।
इससे पहले, नए साल का वेलकम करने के लिए राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश के बड़े होटल्स, रिसॉर्ट, क्लब और रेस्तरां में पार्टी का दौर चला। डीजे की बीट्स पर पूरी मस्ती में युवाओं ने कदम थिरकाए। हर तरफ म्यूजिक और रंग-बिरंगी लाइट्स दिखी। हर शख्स ने अपने अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। सिनेमा और खेल जगत की कई सेलिब्रिटी ने भी राजस्थान में नए साल का जश्न मनाया।
तस्वीरों में देखें नए साल का जश्न…

















सेलिब्रिटी से सजी जैसलमेर की शाम
राजस्थान में बॉलीवुड एक्टर, स्पोट्र्स और म्यूजिक वर्ल्ड की हस्तियां भी नए साल का जश्न मनाने पहुंचीं। एक्टर विक्की कौशल पत्नी कटरीना कैफ के साथ नया साल सेलिब्रेट करने जैसलमेर के सूर्यागढ़ पैलेस में पहुंचे। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह और क्रिकेटर-सांसद गौतम गंभीर ने भी सूर्यागढ़ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया।

सूर्यागढ़ के लेक साइड एरिया में पार्टी में मशहूर वन एंपायर बैंड और डीजे निशा की परफाॅर्मेंस का आकर्षण रहा। गेस्ट ने इनहाउस पार्टी का लुत्फ लिया। सेलेब्स पार्टी को देखते हुए होटल में बाहरी लोगों की नो एंट्री रही। गेस्ट की प्राइवेसी को लेकर पार्टी को गोपनीय रखा गया।





