अवैध खनन रोकने की मांग:कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, चक्का जाम की चेतावनी दी
अवैध खनन रोकने की मांग:कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, चक्का जाम की चेतावनी दी

नीमकाथाना : उदयपुरवाटी तहसील की नदी में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने आज नीमकाथाना कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आधा दर्जन गांवों के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण संदीप सैनी ने बताया कि उदयपुरवाटी तहसील में नेवरी, गुडा, जोधपुरा, बागोली, पापड़ा पचंलगी नदी में बजरी ट्रकों व ट्रालियों द्वारा सप्लाई की जा रही है। बजरी के अपने आप को ठेकेदार बताकर कई जगहों पर नाके लगाकर और गाडियों द्वारा हर कही ट्रकों को व ट्रोलियों को रोकर पैसे वसूली करते है और रसीद नहीं देते है। टोकन या पर्ची उनको दी जाती है जो कि विभाग की नही होती। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों में भारी आक्रोश हैं। अवैध वसूली के नाके खेतड़ी क्षेत्र के काकरिया, नोरंगपुरा, दलेलपुरा में भी बदमाश किस्म के लोग अवैध वसूली कर रहे है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो जन आन्दोलन होगा। महिपाल सिंह ने बताया कि नदी के अंदर बड़ी-बडी एल.एन.टी. मशीनें लगाकर लगातार खनन कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने अवैध खनन को बंद करवाने की मांग की।