[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत:नीमकाथाना से जा रहा था महवा, भराला मोड़ पर कैंपर ​​​​​​​और पिकअप में दो लोग घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत:नीमकाथाना से जा रहा था महवा, भराला मोड़ पर कैंपर ​​​​​​​और पिकअप में दो लोग घायल

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत:नीमकाथाना से जा रहा था महवा, भराला मोड़ पर कैंपर ​​​​​​​और पिकअप में दो लोग घायल

नीमकाथाना : नीमकाथाना के सदर थाना अंतर्गत शुक्रवार रात को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार महवा का रहने वाले गजानंद गुर्जर नीमकाथाना से अपने गांव जा रहा था। तभी गांवड़ी मोड से आगे एक पिकअप गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर 108 एम्बुलेंस और सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल हुए युवक को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

वहीं दूसरी और भराला मोड़ के पास एक कैंपर और एक पिकअप गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें एक व्यक्ति को गंभीर हालत में प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, फिलहाल सदर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles