[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Sukanya: सुकन्या समृद्धि लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, नए साल से 0.20 ब्याज दर की बढ़ोतरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
एक्सक्लूसिव रिपोर्टटॉप न्यूज़राज्य

Sukanya: सुकन्या समृद्धि लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, नए साल से 0.20 ब्याज दर की बढ़ोतरी

सुकन्या समृद्धि लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी हैं। सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज आठ फीसदी थी लेकिन 0.20 ब्याज दर की बढ़ोतरी के साथ यह 8.2 फीसदी हो गई हैं।

Sukanya Samriddhi Scheme Interest Rate Increased : सुकन्या समृद्धि लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी हैं। नए साल से पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना, तीन वर्ष की सावधि जमा जैसी कुछ छोटी बचत योजना की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की हैं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए तीन वर्ष की सावधि जमा और सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज में मामूली बढ़ोतरी की है। वहीं अन्य छोटी बचत योजनाओं पर दरें बरकरार रखी गई हैं।

पहले सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर आठ फीसदी थी लेकिन 0.20 ब्याज दर की बढ़ोतरी के साथ यह अब 8.2 फीसदी हो गई हैं। साथ ही तीन वर्षीय समावधि को बढ़ाकर 7.1 कर दिया गया है। पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) के ब्याज में पिछले तीन वर्षों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं।

2015 में हुई थी योजना की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। यह योजना बेटियों की शिक्षा और विवाह के खर्च पूरे करने में मदद करने के लिए लॉन्च की गई थी। इस योजना में पंजीकरण करवाते समय बेटी की आयु 10 साल से कम होनी चाहिए।

इस योजना के तहत एक परिवार अधिकतम दो खाते खुलवा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अकाउंट बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है। इस योजना में निवेश की न्यूनतम राशि 250 रुपये प्रति वर्ष और अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है। अब योजना की ब्याज दर बढ़ने से नए साल पर लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा।

अधिसूचना के मुताबिक जानिए नए साल से लागू होने वाली ब्याज दरें

आवधि अक्तूबर-दिसंबर 2023
(पहले)
जनवरी-मार्च 2024
(अब)
बचत जमा 4.0 4.0
1 वर्ष का समय जमा 6.9 6.9
2 वर्ष का समय जमा 7.0 7.0
3 वर्ष का समय जमा 7.0 7.1
5 वर्ष का समय जमा 7.5 7.5
5 वर्ष की आवर्ती जमा 6.7 6.7
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 8.2 8.2
मासिक आय खाता योजना 7.4 7.4
राष्ट्रीय बचत पत्र 7.7 7.7
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम 7.1 7.1
किसान विकास पत्र 7.5 (115 महीनों में समाप्त होगा) 7.5 (115 महीनों में समाप्त होगा)
सुकन्या समृद्धि खाता योजना 8.0 8.2

Related Articles