नवलगढ़ के जिला अस्पताल में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल:ऑक्सीजन प्लांट दवाइयों और उपकरणों की जांच, अधिकारियों को दिए निर्देश
नवलगढ़ के जिला अस्पताल में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल:ऑक्सीजन प्लांट दवाइयों और उपकरणों की जांच, अधिकारियों को दिए निर्देश

नवलगढ : राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड आ गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर नवलगढ़ के जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल हुई। मॉक ड्रिल के जरिए अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का आंकलन किया गया।
डॉ. नवल सैनी ने बताया कि अस्पताल में सामान्य बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन प्लांट्स और सिलेंडर एवं दवाइयों की उपलब्धता की जांच की गई। अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए प्लांट चालू है, 80 बैंड ऑक्सीजन है। कोरोना की जांच के लिए फिलहाल सैंपल झुंझुनूं भेजे जा रहे है। दो रोज में अस्पताल में भी जांच शुरू हो जाएगी। एंबुलेंस तैयार कर दी गई है, जरूरत पड़ने पर काम में ली जाएगी।

बता दें कि प्रदेश में सोमवार को कोविड के पांच नए मामले सामने आए थे। इसके बाद प्रदेश में कोविड पीड़ितों की संख्या 20 से बढ़कर 25 पहुंच गई है, हालांकि चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड का नया सब वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से एहतियात बरत रहा है और अपनी तैयारियां दुरुस्त कर रहा है, ताकि जरूरत होने पर लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।