Chief Minister trolled: क्या से क्या हो गया, जुबान फिसलने से मुख्यमंत्री भजनलाल हुए ट्रोल
Rajasthan News: विकसित भारत संकल्प यात्रा की सभा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल रौ में बहते हुए ऐसा कुछ कह गए कि अब वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते-देते वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही श्रद्धांजलि दे दी।
Chief Minister Trolled: पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की सभा में भाषण देते समय मुख्यमंत्री की जुबान फिसलने से अर्थ का अनर्थ हो गया और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के बजाय वर्तमान प्रधानमंत्री को ही श्रद्धांजलि दे डाली। देखते ही देखते मुख्यमंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मुख्यमंत्री ने जयपुर के पास अजयराजपुरा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा की सभा के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा प्रधानमंत्री वाजपेयी के समय शुरू हुई योजनाओं की तारीफ कर रहे थे, उसी दौरान उनसे यह चूक हुई और वे सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गए।
मुख्यमंत्री ने कहा- वाजपेयी ने दुनिया के सामने भारत की ताकत को रखने का काम 1998 में परमाणु विस्फोट करके राजस्थान से किया था। मैं ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।