खेतड़ी में मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती:सद्भावना दिवस के रूप में ली शपथ, प्रेरणा लेने का किया आह्वान
खेतड़ी में मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती:सद्भावना दिवस के रूप में ली शपथ, प्रेरणा लेने का किया आह्वान

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के राजकीय उप जिला अस्पताल में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने सद्भावना दिवस के रूप में शपथ लेकर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सबसे पहले मौजूद लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि दी। डॉ. एमएल रावत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए एक नई दिशा देकर युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में भागीदारी निभाने का आह्वान किया था।
इसके अलावा खेतड़ी नगर में विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि पिछले कई दशकों में वह एक ऐसे नेता के रूप में उभरे जो विश्व के प्रति उदारवादी सोच और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता को महत्व दिया था। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक समानता के समर्थक समेत भारत को एक दूरदर्शी, विकसित, मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ते हुए अपना योगदान दिया। उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए आगामी समय में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया। वाजपेयी ने देश और समाज की सेवा करने के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया। हमारे देश में अनेक ऐसे महापुरुष हुए जिन्होंने देश को आगे ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था जो आज देश के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। ऐसे में महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर हमेशा आगे बढ़ना चाहिए।
इस मौके पर डॉ. जसविंदर चौधरी, जितेंद्र गुर्जर, संजय भूरिया, दुर्गेश कुमावत, प्रदीप कुमार, जयप्रकाश यादव, सुरेश कुमार, सुशीला चौधरी, मंजू धायल, सविता शर्मा, मुनेश धायल, कविता, राजबाला, मंजू गुर्जर, रचना, राधा, सविता कुमारी, मनोज कुमार सैनी समेत अनेक लोग मौजूद थे।