[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘बदमाशी करें तो जेल में डालो नहीं तो गोली मारो’:मांडल विधायक बोले- गुंडे-दादा को ठिकाने लगाने के लिए सरकार ने दिनेश एमएन का डिपार्टमेंट बनाया है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़भीलवाड़ाराजस्थानराज्य

‘बदमाशी करें तो जेल में डालो नहीं तो गोली मारो’:मांडल विधायक बोले- गुंडे-दादा को ठिकाने लगाने के लिए सरकार ने दिनेश एमएन का डिपार्टमेंट बनाया है

'बदमाशी करें तो जेल में डालो नहीं तो गोली मारो':मांडल विधायक बोले- गुंडे-दादा को ठिकाने लगाने के लिए सरकार ने दिनेश एमएन का डिपार्टमेंट बनाया है

भीलवाड़ा : मांडल सीट से भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना ने कहा- भाजपा सरकार ने पुलिस प्रशासन से कहा है जो गुंडा बदमाशी करें उसे जेल में डाल दो। फिर भी नहीं माने तो गोली मार दो या एनकाउंटर कर दो। फिर चाहे वो मेरे समाज का हो या मेरा भाई ही क्यों ना हो। इसके लिए दिनेश एमएन एडीजी (क्राइम) का नया डिपार्टमेंट भी बनाया है। शनिवार शाम 4 बजे भड़ाना भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा समारोह में आरजिया गांव में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है।

मांडल के आरजिया गांव में शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में भड़ाना ने बयान दिया था।
मांडल के आरजिया गांव में शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में भड़ाना ने बयान दिया था।

‘मैं गुंडों को घर बैठा दूंगा’

देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हो रहा है। इसी के चलते शनिवार शाम मांडल विधानसभा सीट पर भी समारोह का आयोजन हुआ था। ऐसे में विधायक भड़ाना प्रदेश में बढ़ते अपराध और गुंडागर्दी खत्म करने को लेकर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- मैं भीलवाड़ा के सारे गुंडों को घर बैठा दूंगा। फिर चाहे वो मेरा भाई हो रिश्तेदार हो या गुज्जर समाज का हो। भड़ाना ने कहा- सरकार ने पुलिस महकमे से कह दिया है कि कोई भी गुंडा बदमाशी करता है तो ऐसे को या तो जेल में डाल दें या फिर गोली मार दें या एनकाउंटर कर दें।

दिनेश एमएन का नाम लेकर कहा

विधायक भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार ने एंटी गैंगस्टर्स टास्क फाेर्स का गठन किया है। जिसकी जिम्मेदारी एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन को सौंपी गई है। उन्होंने कहा- सरकार ने आते ही 5 नए कानून बनाएं हैं। इसमें एक दिनेश एमएन जी का गुंडे-दादा को ठिकाने लगाने का डिपार्टमेंट बनाया गया है। वे आगे कहते हैं- जो भी गुंडा-दादा बदमाशी करे जेल में डालो, नहीं माने तो गोली मारो एनकाउंटर कर दो।

बदमाशों को भी दी नसीहत

भड़ाना ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा- रेत माफिया को हाथ पैर तोड़ने और गुंडागर्दी की छूट नहीं है। गुंडे बदमाशों से कहना चाहूंगा कि अब गुंडागर्दी का टाइम चला गया। जनता की सेवा करो, मदद करो, आनंद करो।

Related Articles