[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी के गोरियां-धनावता में मिले बघेरे के पगमार्क:वन विभाग के अधिकारियों से की शिकायत, दीवार बनाने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी के गोरियां-धनावता में मिले बघेरे के पगमार्क:वन विभाग के अधिकारियों से की शिकायत, दीवार बनाने की मांग

उदयपुरवाटी के गोरियां-धनावता में मिले बघेरे के पगमार्क:वन विभाग के अधिकारियों से की शिकायत, दीवार बनाने की मांग

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर के पास गोरियां-धनावता गांव में अक्सर जंगली जानवरों के आने से परेशानी बनी रहती है। रविवार को गांव वालों ने फिर बघेरे के पद चिन्ह देखे। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से ठोस कार्रवाई करवाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह गोरियां-धनावता के ग्रामीण अपने घरों से निकले तो रास्ते में अलग प्रकार के पद चिंह देखे। ग्रामीणों ने धनावता में गुर्जरों की ढाणी से किरावंडा तक पद पैरों के निशान देखे। गांव वालों का कहना है कि इस पहाड़ी में रात को कई बार बघेरा आता है और पशु पालकों के बाड़े से बकरी आदि को उठाकर ले जाता है।

ग्रामीणों ने पवन कुमार मेघवाल के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। ग्रामीणों की मांग है कि वन क्षेत्र के बाहर इतनी ऊंची दीवार होनी चाहिए कि किसी भी प्रकार का जंगली जानवर घरों की तरफ नहीं आ सके।

Related Articles