[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शाहपुरा विधायक ने SDM को धमकाया, बैरवा बोले- आपकी नई-नई नौकरी है, खतरे में पड़ जाएगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यशाहपुरा

शाहपुरा विधायक ने SDM को धमकाया, बैरवा बोले- आपकी नई-नई नौकरी है, खतरे में पड़ जाएगी

विधायक लालाराम बेरवा ने बनेड़ा एसडीएम नेहा छीपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता ने हमें जनता के काम के लिए चुनकर भेजा है, जनता की सुनवाई होनी चाहिए। अब सरकार बदल गई है तो अपने काम में भी बदलाव लाएं, नहीं तो आपकी नई-नई नौकरी है, तकलीफ हो जाएगी।

शाहपुरा : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा सीट से विधायक लालाराम बैरवा ने संकल्प यात्रा शिविर में बनेड़ा एसडीएम की कार्यप्रणाली को लेकर उनको धमकाया। इसका विडियो वायरल हो रहा है। रायला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर आए विधाकक बैरवा ने उपखंड अधिकारी को अवैध कोयला भट्टियों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दिए। इस दौरान अचानक उन्होंने एसडीएम को कारवाई करने को लेकर खरी-खरी सुना दीं। विधायक लालाराम और एसडीएम नेहा छीपा की बहस का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें विधायक एसडीएम से कहते दिख रहे हैं कि आपकी नई-नई नौकरी है, तकलीफ हो जाएगी।

विधायक लालाराम बेरवा ने बनेड़ा एसडीएम नेहा छीपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता ने हमें जनता के काम के लिए चुनकर भेजा है, जनता की सुनवाई होनी चाहिए। बनेड़ा क्षेत्र में कोयले की भट्टियां क्यों नहीं हटी। इससे पहले आप लोग कैसे काम कर रहे थे, उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन, अब सरकार बदल गई है तो अपने काम में भी बदलाव लाएं, नहीं तो अपना इंतजाम कर लें।  आपकी नई-नई नौकरी है। तकलीफ हो जाएगी।

दरअसल, शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के रायला गांव में विकसित भारत यात्रा के तहत लगे शिविर का निरीक्षण किया था। यहां बैरवा ने शिविर में मौजूद बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छीपा को कांग्रेस सरकार के समय कोटडी क्षेत्र में हुए भट्टी कांड की याद दिलाते हुए बनेड़ा उपखंड में अवैध कोयला भट्टियों को बंद करवाने के निर्देश दिए। इसे लेकर विधायक बैरवा ने एसडीएम नेहा से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने 91 के तहत नोटिस जारी कर दिए हैं। इस जवाब पर विधायक बैरवा भड़क गए। उन्होंने कहा कहा कि जब अतिक्रमण किया गया था तब आपसे पूछा था क्या? इस पर एसडीएम नेता ने इनकार कर दिया। इसके बाद विधायक बैरवा ने तमतमाते हुए कहा कि जब अतिक्रमण करने के लिए आपसे पूछा नहीं जाता है तो हटाने के लिए क्यों पूछा जा रहा है। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Articles