पीएस ज्वैलर्स ने 65 विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान की
पीएस ज्वैलर्स ने 65 विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान की

झुंझुनूं : राजकीय उप्रावि बाला का बास (बिरमी) में शनिवार को स्वेटर वितरित की गई। संस्था प्रधान प्रमिला न बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत पीएस ज्वैलर्स की ओर से संगीता सानी ने विद्यालय के 65 बच्चों को स्वेटर भेंट की।
इस दौरान स्कूल स्टाफ सदस्य बलबीर सिंह, धमेंद्र सिंह, कमला मीणा, संतोष कंवर, प्रतिमा, मीनाक्षी आदि मौजूद थे।