[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यीशु मसीह का जन्मदिन क्रिसमस-डे मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यीशु मसीह का जन्मदिन क्रिसमस-डे मनाया

यीशु मसीह का जन्मदिन क्रिसमस-डे मनाया

झुंझुनूं : स्टार एकेडमी में क्रिसमस-डे मनाया। प्रार्थना सभा में डैफोडिल हाउस के विद्यार्थियों ने प्रभु ईसा के जीवन परिचय दिया। बच्चों ने प्रभु ईसा मसीह के जीवनवृत से संबंधित झांकियां दर्शाई। जो तात्कालिक सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक परिवेश के सजीव चित्रण को समाहित किए हुए थी। सभी लिटिल स्टार सांता क्लॉज व एंजिल परी ड्रेस पहने थे।

सांता क्लॉज ने विद्यार्थियों को चॉकलेट व उपहार बांटे। एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने प्रभु ईसा मसीह के संदेशों व उच्च आदर्शों से अवगत कराया। विकास भालोठिया, मोनिरिका कृष्णिया, कैप्टन मूलसिंह झाझड़िया, मधु जांगिड, पिंकी जांगिड, पूनम राजपूत, सैनिगल प्रदीप, विजय कुमार सिहाग, सुनील कुमार टेलर, संजय जांगिड़, यशस्वी शर्मा, हरिशचंद्र कालोइया, गौरव बंसल, जगदीश प्रसाद, विक्रम सिंह, अजीत, प्रिया सैनी, प्रमिला दाधीच, महेंद्र सिंह सिहाग, महेंद्र बेनीवाल, लक्ष्मीकांत शर्मा, अनूप कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles